CM योगी ने की पीएसी के स्थापना दिवस पर तीन महिला बटालियन बनाने की घोषणा, रामनगर के सेनानायक हुए सम्मानित...

पीएसी के 76वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवानों का मनोबल बढ़ाया. सीएम योगी ने अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में जवानों का मनोबल गिरने नहीं दिया जाएगा, जल्द ही पदोन्नति की विसंगतियों को दूर किया जायेगा. इसके लिए गृह विभाग को निर्देश दिया जा चुका है.

CM योगी ने की पीएसी के स्थापना दिवस पर तीन महिला बटालियन बनाने की घोषणा, रामनगर के सेनानायक हुए सम्मानित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएसी के 76वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जवानों का मनोबल बढ़ाया. सीएम योगी ने अपने उद्बोधन में आश्वस्त किया कि किसी भी दशा में जवानों का मनोबल गिरने नहीं दिया जाएगा, जल्द ही पदोन्नति की विसंगतियों को दूर किया जायेगा. इसके लिए गृह विभाग को निर्देश दिया जा चुका है. प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाएं रखने में पीएसी जवानों के योगदान की सराहना करते हुए सीएम ने कहा की कही भी उपद्रव या चुनाव हो सबसे पहले पीएसी बल याद किया जाता है.

सीएम ने प्रदेश में पीएसी के तीन बटालियन की घोषणा भी की. सीएम ने कहा की प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर और बंदायू में तीन महिला बटालियन जिसको रानी अवंतीबाई लोधी, उदय देवी और झलकारी बाई के नाम से जाना जाएगा. सीएम ने कहा की इस दिशा में कार्य शुरू भी हो गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी और पीएसी के स्थापना दिवस का शताब्दी वर्ष एक साथ मनाया जाएगा, लिहाजा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएं. प्रदेश में पीएसी बल कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम योगदान दे रहा है. धार्मिंक, सार्वजनिक कार्यक्रमों, विशिष्ट महानुभावों की सुरक्षा, यातायात ड्यूटी, यूपी 112, एसटीएफ, एटीएस, एसडीआरएफ में पीएसी बल उल्लेखनीय कार्य कर रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने तीन प्रतियोगिता सर्वश्रेष्ठ प्लाटून ड्रिल, डेमोंसट्रेशन और श्रेष्ठ बाढ़ राहत दल में प्रथम स्थान लाने वाली 36 वीं वाहिनी की टीम के सेनानायक डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस ) को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर डीजीपी, एडीजी पीएसी समेत कई अधिकारीगण उपस्थित रहे.