#CBSE Result: SAS एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़ाया संस्था का मान... 

सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित हो गए है. जिसके बाद सभी संस्था अपने अपने परिणाम बताकर खुद को बेहतर बता रही है.

#CBSE Result: SAS एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़ाया संस्था का मान... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। अनिल नगर कॉलोनी चितईपुर स्थित एसएएस एकेडमी के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं में शानदार प्रदर्शन किया. संस्था के छात्रों ने पिछले पांच वर्षों से लगातार शत-प्रतिशत परिणाम रहा है. इस वर्ष भी संस्था की अर्चना सिंह ने 93.6% अंक हासिल कर संस्था को टॉप किया, वहीं सिद्धार्थ राय ने 93%, आयुषी कुमारी ने 92.4% , अश्विन सिंह ने 92% अंक हासिल किया है. 

शत प्रतिशत परिणाम आने के बाद संस्था के निदेशक शैलेंद्र पाठक ने कहा है की संस्था के अध्यापकगण अर्पित जायसवाल, अंकिता आनंद और निखिल आदि की मेहनत और बच्चों के लगन का परिणाम है. हमारी कोशिश है की छात्रों को ऐसी शिक्षा दी जाए जो उनके उपयोग का हो. फैकल्टी द्वारा बोर्ड की तैयारी पूरी लगन से कराई जाती है क्योंकि यह बेस है और यही से छात्रों के भविष्य की शुरुआत होती है.