BLW के सिविल इंजीनियर के घर पहुंची सीबीआई की टीम, ठेकेदार की शिकायत पर ₹3 लाख घूस लेते हुए थे गिरफ्तार...

जमानत पर हाल ही में छूटे बरेका के सिविल इंजीनियर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. सीबीआई की टीम शनिवार को ओम प्रकाश सोनकर के आवास पर छापा मारकर कई महत्त्वपूर्ण जानकारी इकट्ठा की.

BLW के सिविल इंजीनियर के घर पहुंची सीबीआई की टीम, ठेकेदार की शिकायत पर ₹3 लाख घूस लेते हुए थे गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। घूस लेने के आरोप में हाल ही में जमानत पर बाहर आए बनारस रेल इंजन (बरेका) कारखाना के सीनियर इंजिनियर ओमप्रकाश सोनकर के फुलवरिया के राणा नगर कॉलोनी स्थित घर पर शनिवार को सीबीआई की लखनऊ टीम ने धावा बोला. सीबीआई के अफसर करीब पांच घंटे तक पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की और फिर लखनऊ लौट गए. सीबीआई के छापे से कॉलोनी में हड़कंप मचा हुआ था.

लखनऊ से आई सीबीआई टीम ने ओमप्रकाश सोनकर के चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा इकट्ठा किया. टीम ने ओमप्रकाश सोनकर, उनकी पत्नी और बच्चों के नाम से खुले बैंक डिटेल की भी जानकारी ली. पिछले वर्ष सितंबर माह में सीबीआई टीम को एक ठेकेदार ने शिकायत की थी की बिल पास कराने के नाम पर इंजीनियर घुस मांग रहे है, जिनकी शिकायत पर सीबीआई ने उनके आवास से ही तीन लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा था. जिसके बाद टीम ने कार्यालय और आवास की तलाशी लेकर कुछ कागजात, इलेक्ट्रानिक डिवाइस अपने साथ ले गई थी. 

मूल खबर: BLW के सिविल इंजीनियर को 3 लाख रूपए घूस लेते CBI ने किया गिरफ्तार, घर की तलाशी के बाद लखनऊ कोर्ट में करेगी पेश

बता दें, ओमप्रकाश सोनकर के पास BLW में नाली, सीवर और भवन निर्माण की जिम्मेदारी थी. छापेमारी में हुई गिरफ्तारी के बाद ओमप्रकाश सोनकर को निलंबित कर BLW प्रशासन ने जब आंतरिक जांच बैठाई तो भारी पैमाने पर गड़बड़ी मिली थी. सूत्र बताते है की ओमप्रकाश सोनकर की राजनीतिक पहुंच होने की वजह से वह अधिकतर नौकरी पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में की है.