BLW के सिविल इंजीनियर को 3 लाख रूपए घूस लेते CBI ने किया गिरफ्तार, घर की तलाशी के बाद लखनऊ कोर्ट में करेगी पेश...
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बनारस रेल कारखाना (BLW) के ठेकेदार के बिल को पास कराने के नाम पर 3 लाख रुपए घूस लेते सिविल इंजीनियर को फुलवरिया क्षेत्र की राणा नगर कॉलोनी स्थित मकान से रंगे हाथ पकड़ा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बनारस रेल कारखाना (BLW) के ठेकेदार के बिल को पास कराने के नाम पर 3 लाख रुपए घूस लेते सिविल इंजीनियर को फुलवरिया क्षेत्र की राणा नगर कॉलोनी स्थित मकान से रंगे हाथ पकड़ा है. सीबीआई द्वारा गिरफ्तार बीएलडब्ल्यू के सिविल इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर के घर को भी टीम ने खंगाला और कुछ कागजात और इलेक्ट्रानिक उपकरण को अपने साथ ले गई. सीबीआई की टीम गिरफ्तार इंजिनियर को सीबीआई के न्यायालय में पेश करेगी. उधर, ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद BLW प्रशासन ने उसे निलंबित कर उसके खिलाफ आंतरिक जांच बैठाई है.
सीबीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक बीएलडब्ल्यू के एक ठेकेदार ने शिकायत की थी की सिविल इंजीनियर ओम प्रकाश सोनकर बिल को पास कराने के नाम पर अनुचित लाभ लेने के लिए 3 लाख रुपए की मांग कर रहे है. इस शिकायत पर सीबीआई की टीम शुक्रवार शाम जाल फैलाई और ठेकेदार से 3 लाख रुपए घुस लेते उसके घर से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम ने उसके बाद बीएलडब्ल्यू परिसर स्थित इंजिनियर के आवास की तलाशी भी ली. ओम प्रकाश सोनकर के पास BLW में सड़क, नाली, सीवर और भवन निर्माण संबंधी काम की जिम्मेदारी थी. BLW स्थित कारखाने के समीप हुए निर्माण संबंधी काम का बिल पास करने के लिए वह ठेकेदार से तीन लाख रुपए घूस मांग रहा था. अब BLW प्रशासन ओम प्रकाश सोनकर की देखरेख में हुए सभी काम की जांच कराएगा. जानकारी के मुताबिक टीम अपने साथ कुछ कागजात और इलेक्ट्रानिक उपकरण अपने साथ ले गई.
सूत्र बताते है की ओम प्रकाश की राजनीतिक पहुंच होने के कारण वह अब तक बचता चला आ रहा था. इसके पहले भी उसके ऊपर आरोप लगते रहे है. उसके रिटायरमेंट में अभी डेढ़ साल का समय बचा हुआ था. फिलहाल बीएलडब्लू प्रशासन की ओर से गिरफ्तारी को लेकर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी है.