ड्यूटी पर तैनात सिपाही से दबंगई करने वाले युवक पर दर्ज हुई FIR, कार का हुआ चालान...
चेतमणि चौराहे पर बेतरतीब खड़े वाहन को ठीक से पार्क करने की सलाह देने वाले सिपाही से बत्तमीजी करने वाले युवक के खिलाफ भेलूपुर थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के चेतमणि चौराहे पर तैनात सिपाही मृत्युंजय कुमार से सही तरीके से कार पार्किंग के लिए कहे जाने पर शुक्रवार सरेराह बत्तमीजी करना युवक को भारी पड़ गया है. कांस्टेबल मृत्युंजय की तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. वहीं, कार का मोटर व्हकील एक्ट के तहत 2500 रुपए का चालान भी कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक भेलूपुर के व्यस्ततम चेतमणि चौराहे पर UP65 DV 9446 नंबर की एक कार शुक्रवार को सड़क पर गलत तरीके से खड़ी थी. जिसको देखते हुए वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही मृत्युंजय कुमार ने जाम का हवाला देते हुए गाड़ी को किनारे पार्क करने की बात कही. यह सुन कर एक युवक कार से नीचे उतरा और सिपाही मृत्युंजय से बदसलूकी करने लगा. सिपाही ने गालीगलौज करने से मना किया तो युवक कहने लगा कि तुम्हारे सीओ और कमिश्नर के सामने बुलाकर तुम्हे मारूंगा और कोई बचा नहीं पाएगा. सिपाही से सरेराह बदसलूकी करते देख आसपास मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर युवक को एक किनारे किया.
एडीसीपी ट्रैफिक डीके पुरी ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से उसका चालान कर दिया गया है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों के साथ कोई राहगीर अभद्र व्यवहार न करने पाए.
वहीं, भेलूपुर इंस्पेक्टर रामाकांत दूबे ने बताया की बत्तमीजी करने वाले युवक के विरुद्ध कांस्टेबल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 323, 332, 353, 500, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वीडियो के आधार और गाड़ी के नम्बर के आधार पर युवक की तस्दीक की जा रही है.