BHU रेजिडेंट ने महिला डॉक्टर को दी श्रद्धांजलि, कोलकाता में दुष्कर्म के बाद कर दी गई थी हत्या, मंगलवार को हड़ताल पर जाने का ऐलान
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर के जूनियर डॅाक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की शाम बीएचयू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस एमडी ,सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंटों ने कैंडिल मार्च निकाल कर मृत डॅाक्टर को श्रद्धांजलि दी.
वाराणसी भदैनी मिरर। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले में देशभर के जूनियर डॅाक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार की शाम बीएचयू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस एमडी ,सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंटों ने कैंडिल मार्च निकाल कर मृत डॅाक्टर को श्रद्धांजलि दी. साथ ही दोषी पर कठोर कार्रवाई की मांग की.
इस अवसर पर बीएचयू मेडिकल कॉलेज के एनेस्थीसिया विभाग के सीनियर रेजिडेंट गौरव राय ने कहा कि कोलकाता में सीनियर रेजिडेंट से दुष्कर्म और हत्या इस देश के के लिए शर्म की बात है. राय ने कहा कि ऑल इंडिया रेजिडेंट संगठन के आह्वान पर यह आंदोलन चलाया जा रहा है. जब तक मृत रेजिडेंट डॉक्टर को न्याय नहीं मिलेगा तब तक लड़ाई जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को बीएचयू सर सुंदरलाल लशअस्पताल में हड़ताल रहेगा. इस दौरान इमरजेंसी आईसीयू लेबर रूम और अन्य सीरियस मरीज को मुक्त रखा गया है ओपीडी में कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा.