निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में BHU के चिकित्सकों ने 262 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बोलें - संतुलित आहार और व्यायाम जरूरी...

संतुलित आहार और नियमित व्यायाम ही स्वास्थ्य शरीर के लिए मूल मंत्र है. उक्त बातें बीएचयू के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सिर गोवर्धनपुर गांव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कहा.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में BHU के चिकित्सकों ने 262 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, बोलें - संतुलित आहार और व्यायाम जरूरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लंका स्थित सीर गोवर्धनपुर गांव में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जहां काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के सर सुंदरलाल अस्पताल के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी. सुबह 11 बजे शुरु हुए इस शिविर को ग्रामीण जन सेवा समिति के लोगों ने आयोजित करवाया. शिविर में 262 लोगों ने लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. ग्रामीण जन सेवा समिति के अध्यक्ष गिरिराज यादव ने बताया कि ऐसी हर 6 महीने पर शिविर का आयोजन होता है ताकि  वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा गांव में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके. 

शिविर के शुरुआत में सर सुंदरलाल अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट डाक्टर अभिषेक पाठक ने कहा की अपने स्वास्थ्य को लेकर आप खुद सजग रहे, आपको इलाज की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए. यदि इलाज की जरूरत पड़ भी गई तो शुरुआती दौर में ही इलाज ले ताकि आपको ज्यादा दिक्कत न हो. जीवन अनमोल है, इसे व्यवस्थित करके रहे. अत्यधिक तनाव और काम का प्रेसर लेकर चलने से आप अपने जीवन को ही संकट में डालेंगे. डाक्टर पाठक ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाने आने लोगों से संतुलित आहार और नियमित व्यायाम की सलाह दी.

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बीएचयू के प्रोफेसर अभिषेक अभिनव, प्रोफेसर एसपी मिश्रा, डॉ विजय सोनकर, डॉ वैभव जायसवाल, डॉ अभिषेक पाठक, प्रोफेसर भूपेंद्र वर्मा , प्रोफेसर संजय यादव,  डॉ अमित थापा, प्रोफेसर ललित अग्रवाल उपस्थित रहे.