BHU : पीजी में दाखिले का एक और मौका, 29 अगस्त को होगी खाली सीटों की घोषणा
शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीएचयू में पीजी में कुल 8500 सीटों पर प्रवेश होना है, जिसमें से 1000 सीटें अब भी खाली हैं. पूर्व में हुए अलॉटमेंट के परिणाम 28 अगस्त को शाम 6 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे, जिसके आधार पर 29 अगस्त को खाली सीटों की जानकारी साझा की जाएगी
वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की उम्मीद कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसर है. दरअसल, विश्वविद्यालय प्रशासन 3 और 4 सितंबर को मॉप-अप राउंड आयोजित करेगा. साथ ही, 29 अगस्त तक खाली सीटों की भी अनाउंसमेंट की जाएगी.
बता दें कि, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बीएचयू में पीजी में कुल 8500 सीटों पर प्रवेश होना है, जिसमें से 1000 सीटें अब भी खाली हैं. पूर्व में हुए अलॉटमेंट के परिणाम 28 अगस्त को शाम 6 बजे के बाद घोषित किए जाएंगे, जिसके आधार पर 29 अगस्त को खाली सीटों की जानकारी साझा की जाएगी. इसके बाद 3 और 4 सितंबर को मॉप-अप राउंड का आयोजन होगा.
5 सितंबर को मेरिट सूची जारी की जाएगी और 6 सितंबर को सीट अलॉटमेंट और फीस जमा करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अभ्यर्थियों को समय दिया जाएगा. मॉप-अप राउंड में भाग लेने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य होगा.