अखिलेश यादव ने बीजेपी को बताया 'भू जमीन पार्टी', अयोध्या की जमीन को लेकर लगाया यह गंभीर आरोप

सपा सुप्रीमों ने बीजेपी को भू जमीन पार्टी बताया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पहले अयोध्या की जमीन को अपनों को सस्ते दामों में खरीदवाया और सर्किल रेट बढ़ाकर मुनाफा कमाया. 

अखिलेश यादव ने बीजेपी को बताया 'भू जमीन पार्टी', अयोध्या की जमीन को लेकर लगाया यह गंभीर आरोप

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्सर भाजपा पर हमलावर रहते हैं. इस बार उन्होंने अयोध्या को लेकर बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है. सपा सुप्रीमों ने बीजेपी को भू जमीन पार्टी बताया है.उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने पहले अयोध्या की जमीन को अपनों को सस्ते दामों में खरीदवाया और सर्किल रेट बढ़ाकर मुनाफा कमाया.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्ट पर पोस्ट कर लिखा- 'भाजपाइयों ने सस्ते में अपनों को खरीदवाया और जब बेचकर निकलने का समय आया तो भाजपा सरकार ने सर्किल रेट बढ़ाने का प्रबंध करवाया. अयोध्या की भूमि भाजपाई सौदेबाजी और मुनाफाखोरी की शिकार हुई है. अयोध्या की जनता तो पहले ही जान गयी थी कि भाजपा का अयोध्या से भावात्मक-भावनात्मक लगाव नहीं बल्कि ‘भू-नात्मक’ व ‘मुनाफ़ात्मक’ लोभ है.'

बीजेपी को बताया 'भू जमीन पार्टी'

सपा अध्यक्ष ने आगे कहा- 'भाजपाई लालच ने जब अयोध्या को नहीं छोड़ा तो बाकी देश का क्या हाल कर रहे होंगे, ये कहने की बात नहीं. भाजपा = भू ज़मीन पार्टी'.

अखिलेश यादव ने इसके पीछे भारतीय जनता पार्टी को ज़िम्मेदार ठहराया है. ये पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव ने इस तरह के आरोप लगाए हो.