एपेक्स फिजियोथेरेपी बीपीटी एवं डीपीटी अंतिम वर्ष के छात्रों को दी विदाई...

एपेक्स कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी के जूनियर छात्रों ने वर्ष 2020 के डीपीटी एवं 2017 बीपीटी के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह 'अतिसरगा' का आयोजन किया। 

एपेक्स फिजियोथेरेपी बीपीटी एवं डीपीटी अंतिम वर्ष के छात्रों को दी विदाई...

वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी के जूनियर छात्रों ने वर्ष 2020 के डीपीटी एवं 2017 बीपीटी के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए शुक्रवार को विदाई समारोह 'अतिसरगा' का आयोजन किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमएस बीएचयू वृद्ध रोग विभाग के प्रो डॉ अनूप सिंह, एपेक्स के निदेशक डॉ स्वरूप पटेल, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ सुनील शर्मा, ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट डॉ सोम्याश्री, ओंको रिहैब कंसलटेंट डॉ दिब्येंदु रॉय, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ यूके सिंह, प्रधानाचार्यों प्रो आर जोहंसी रानी, डॉ अवनीश सिंह एवं फिजियो फैकल्टी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया. 

इस अवसर पर छात्रों द्वारा गणेश नृत्य वंदना, स्वागत गीत, सोलो एवं ग्रुप डांस और गीत प्रस्तुत करते हुए अपने सीनियर  छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य अतिथियों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए ऑर्थो, ट्रॉमा, स्पोर्ट्स इंजरी, न्यूरो, कैंसर, कार्डियक एवं वृद्ध रोगों में रिहैबिलिटेशन हेतु फिजियोथेरेपी के महत्व को बताते हुए, पुराने छात्रों को उनके शत प्रतिशत परिणाम एवं एपेक्स और अन्य स्थानों पर रोजगार प्राप्त करने एवं अपनी फिजियो रिहैब यूनिट शुरू करने के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल करियर हेतु उन्हें प्रेरित किया. उप प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल की अध्यक्षता में जूनियर छात्रों द्वारा समारोह का संचालन एवं संयोजन किया गया।