व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ से नाराज मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को किया बंद का एलान...

ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ शुरु होने से मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को बनारस बंद का एलान किया है

व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ से नाराज मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को किया बंद का एलान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी के व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ शुरु होने से मुस्लिम समाज ने शुक्रवार को बनारस बंद का एलान किया है. मुस्लिम इलाकों में दुकाने बंद रखने की बात कही गई है. इसके साथ ही जूमे के दिन शांतिपूर्वक नमाज पढ़ने की अपील की है. बंद का यह एलान अंजुमन इंतजामिया कमेटी ने किया है. मुस्लिम इलाकों में सुरक्षा का कड़ा पहरा कर दिया गया है.

यह भी खबर: व्यासजी के तहखाने में होंगी प्रत्येक दिन पांच आरतियां, दालमंडी की बंद रही दुकानें...

अन्जुमन इन्तिज़ामिया मसाजिद बनारस के जनरल सेक्रटरी अब्दुल बातिन नोमानी ने जो पत्र जारी किया है वह जस का तस-

जैसा कि आप हज़रात के इल्म में आ चुका है कि जिला जज वाराणसी के फैसले की बुनियाद पर जिला इन्तिज़ामिया ने आनन फानन में जामे मस्जिद ज्ञानवापी, बनारस के दक्षिणी तहखाने में पूजा-पाठ का इन्तिज़ाम करा दिया है और वहां पूजा-पाठ शुरू भी हो गई है। इस सूरते हाल के पेशे नज़र अंजुमन इन्तिज़ामिया मसाजिद, उलमा व सरबराहाने क़ौम और मोअज्ज़िने शहर के मुश्तरका इज्तिमा में हस्बे ज़ैल फैसला लिया गया है।

1- बतारीख 2 / फरवरी 2024 ई० बरोज़ जुमा पुर अम्न तरीके से जुम्ला कारोबार और दुकानों को बन्द रखा जाएगा और नमाज़े जुमा से नमाज़े अस्र तक दुआओं और इस्तिगफार में मसरूफ रहा जाए। नीज़ जुम्ला मुसलमानाने हिन्द से भी गुज़ारिश की जाती है कि अपने अपने शहरों और अलाकों में खुसूसी दुआओं का एहतेमाम करें।

2- बन्दी के सिलसिले में सभी को यह हिदायत की जाती है कि पूरे तौर पर अम्नो अमान को बरकरार रखा जाए और बिला वजह कहीं आने जाने से परहेज़ किया जाए। अइम्मए जुमा अपने ख़िताब में बतौरे खास इस अम्र पर तवज्जुह दिलाएं।

3-तमाम लोगों को यह भी हिदायत की जाती है कि नमाज़े जुमा अदा करने का जहां भी जिसका मामूल रहा हो वहीं पर नमाज़ अदा करें।

4-बुनकर बिरादराना तन्ज़ीमों के सरबराहान और दीगर अलाकों (दालमण्डी, नई सड़क, नदेसर, अर्दली बाज़ार वगैरह) के ज़िम्मेदार हज़रात इस अपील को पुर अम्न और मुअस्सिर तरीके से अवाम तक पहुँचाएं।

5- खवातीन घरों में रहकर दुआ व इस्तिगफार का एहतेमाम करें। 

6- शादी ब्याह और दीगर तक़ीबात को सादगी के साथ मुन्अकिद किया जाए।