चंदौली में चार्ज संभालते ही कोतवाल ने लगाए छक्के, 46 लाख की हीरोइन के साथ एक अंतरप्रांतीय तस्कर गिरफ्तार
सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के पास से बुधवार की शाम सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर बाइक सवार एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया।
चंदौली- सदर कोतवाली क्षेत्र के नवही पुलिया के पास से बुधवार की शाम सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर बाइक सवार एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसके पास से 462 ग्राम हीरोइन बरामद की गई। जिसके कीमत 46 लाख रुपए बताई गई है। वही इसके साथ ही तस्कर के पास से और 3800 रूपए भी बरामद किए। एडिशनल एसपी सरदार विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मामले का खुलासा किया। वही गिरफ्तारी अमन बरामदगी करने वाली टीम को एसपी अंकुर अग्रवाल ने ₹25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नवहीं पुलिया के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार बिहार प्रदेश के भभुआ जनपद के नुआंव थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव निवासी श्याम कुमार गुप्ता नामक एक हेरोइन तस्कर को भी गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने हेलमेट में छुपा कर ले जाए जा रहे 462 ग्राम हेरोइन भी बरामद की। पुलिस के अनुसार बरामद की गई हेरोइन की कीमत ₹46 लाख है। पूछताछ में फिरौन तस्कर ने बताया कि वह काफी दिन से हेरोइन की तस्करी में लिप्त है। और सिर पर पहने हुए हेलमेट के अंदर प्लास्टिक की थैली में हेरोइन रखकर चिपकाकर मोटरसाइकिल से चंदौली व आसपास के इलाकों में फुटकर रूप में अवैध तरीके से हीरोइन भेजकर लाभ कमाता हूं और गाजीपुर जनपद के निवासी जमील खान के यहां से खरीदता हूं। वही गिरफ्तार किए गए तस्कर के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वही मामले का खुलासा एडिशनल एसपी सदर विनय कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पुलिस लाइन में किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल बंटी सिंह, वहीं स्वाद टीम प्रभारी अजीत कुमार सिंह, कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, कांस्टेबल विजेंदर सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय