आकांक्षा दुबे प्रकरण: मां मधु का आरोप सिंगर समर सिंह को मिल रहा सपा का संरक्षण, कोर्ट से लगाई गुहार, लुक आउट नोटिस जारी

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में अब उनकी मां मधु दुबे का नया वीडियो सामने आया है.

आकांक्षा दुबे प्रकरण: मां मधु का आरोप सिंगर समर सिंह को मिल रहा सपा का संरक्षण, कोर्ट से लगाई गुहार, लुक आउट नोटिस जारी

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में अब उनकी मां मधु दुबे का नया वीडियो सामने आया है. साथ ही प्रकरण में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी सिंगर समर सिंह का सपा नेता शिवपाल सिंह यादव के साथ का फोटो वायरल हुआ है. जिसमें समर सिंह शिवपाल यादव का पैर छूकर आशीर्वाद ले रहा है. आकांक्षा दुबे की मां मधु ने आशंका जताया है की प्रकरण में आरोपी समर सिंह और सहयोगी संजय सिंह को समाजवादी पार्टी का संरक्षण प्राप्त है, इसीलिए न्याय नहीं मिल पा रहा है.


कोर्ट ने प्रकरण में मांगी आख्या

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने अपने अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर विवेचना के पर्यवेक्षण करने और केस डायरी के साथ विवेचक तलब करने का प्रार्थना पत्र दिया है. प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है की भोजपुरी सिंगर समर सिंह आकांक्षा दुबे को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते हुए प्राइवेट वीडियो बना लिया और उसे हथियार बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था. आकांक्षा दुबे के काम का पैसा भी हड़प लेता था. दिए गए प्रार्थना पत्र में मधु दुबे ने आरोप लगाया है की पुलिस ने दी गई तहरीर के मुताबिक प्राथमिकी (FIR) न दर्जकर उसे बदलवाया और फिर मुकदमा दर्ज की है. कोर्ट ने इस प्रार्थना पत्र में थाने से 10 अप्रैल को आख्या तलब की है.

लुकआउट नोटिस जारी

उधर सारनाथ पुलिस आरोपी सिंगर समर सिंह और संजय सिंह को पकड़ पाने में असफल है. पुलिस केवल हवा में तीर चला रही है. पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर एयरपोर्ट को अलर्ट पर कर दिया है. पुलिस की चार टीमें यह पता लगाने में जुटी है की आखिर समर सिंह छुपा कहा है?