DM का सख्त रुख: कलेक्ट्रर परिसर का भ्रमण कर बोले नामांकन के दौरान बाधक बनने वालों पर दर्ज होगी FIR...
After visiting the Collector s premises an FIR will be registered against those who become obstructed during the enrollmentDM का सख्त रुख: कलेक्ट्रर परिसर का भ्रमण कर बोले नामांकन के दौरान बाधक बनने वालों पर दर्ज होगी FIR...
वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए चल रही नामांकन की कार्यवाही का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया और इस दौरान आर.ओ. व ए.आर.ओ से नामांकन की स्थिति की जानकारी ली।
उन्होंने परिसर में निरीक्षण करते हुए सभी अनावश्यक रूप से इधर-उधर बैठे लोगों तथा जिनकी आज तारीखें कोर्ट में नहीं थीं सभी को परिसर के बाहर कराया। साथ ही हिदायत दी कि यदि कोई जबरदस्ती घुसने की कोशिश करे या सुरक्षा बलों से विवाद करता हुआ पाया जायेगा तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही होगी।
प्रत्याशियों के साथ जुलूस निकाल कर अशांति पैदा करने या नामांकन में रुकावट डालने वालों को भी कत्तई नहीं बख्शा जाएगा। मौके पर पुलिस बलों को निर्देशित किया कि सर्किट हाउस चौराहे से कचहरी चौराहे के बीच नामांकन के दौरान जुलूस या किसी प्रकार से भीड़ को न आने दिया जाये।