भदोही की घटना के बाद वाराणसी के पूजा पंडालों में किए गए आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम, जाने क्या बोले आयोजक...

दुर्गाकुंड कबीरनगर स्थित दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब द्वारा सजाए गए दुर्गा पांडाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

भदोही की घटना के बाद वाराणसी के पूजा पंडालों में किए गए आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम, जाने क्या बोले आयोजक...

वाराणसी,भदैनी मिरर। भदोही के औराई में दुर्गा पूजा पंडाल में हुए हादसे के बाद वाराणसी कमिश्नरेट भी अलर्ट मोड पर है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी छोटे बड़े पंडालों में जाकर निरीक्षण कर सख्त आदेश दिए जा रहे हैं।

इसी क्रम में दुर्गाकुंड कबीरनगर स्थित दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब द्वारा सजाए गए दुर्गा पांडाल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। क्लब के संस्थापक सचिव ओमप्रकाश सिंह उमेश ने बताया की वर्षों से दुर्गेश स्पोर्टिंग क्लब द्वारा कबीरनगर क्षेत्र में दुर्गा पांडाल स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने बताया की साधारण तरीके से पंडाल सजाकर आने वाले श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाता है। उन्होंने भदोही जिले में घटित घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया की प्रशासन के निर्देशानुसार पंडाल में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। पंडाल में बालू भरी बाल्टी और 50 मीटर की दूरी पर पानी का टैंकर रखा गया है। साथ ही जनरेटर को व्यवस्था भी पंडाल से काफी दूरी पर की गई। साथ ही पंडाल में चारों ओर वालेंटियर्स भी लगाए गए हैं ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटित हो।

वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष धनेश्वर ने पंडाल में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा की भदोही में घटित घटना बेहद दुखद है जिसे देखते हुए पंडालों में जहां तक संभव हैं हम सभी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं इसमें श्रद्धालुओं का भी सहयोग आवश्यक है वह थोड़ी थोड़ी संख्या में ही पंडाल में आएं और एक जगह खड़े होकर भीड़ एकत्रित न करें ताकि उन्हें और अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।