वाराणसी ग्रामीण में फिर ठाएं-ठाएं: बाइक सवार युवकों को बोलरो सवार बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी ग्रामीण पुलिस को एक बार फिर बदमाशों ने चुनौती दे दी है. बाइक सवार युवकों को गन प्वाइंट पर रखकर बोलरो सवार बदमाशों ने शूट कर दिया. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.

वाराणसी ग्रामीण में फिर ठाएं-ठाएं: बाइक सवार युवकों को बोलरो सवार बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी की ग्रामीण पुलिस 1 अक्टूबर की रात फूलपुर थाना अंतर्गत मानापुर गांव में गोली मार कर तेज बहादुर पटेल की हत्या की गुत्थी अभी सुलझा भी नहीं पाई थी की अबकी बोलेरो सवार बदमाशों ने बाइक सवार दो लोगों को पिंडरा नेशनल इंटर कॉलेज के सामने गोली मारकर फरार हो गए. खबर के मुताबिक बदमाशों ने पहले बाइक सवार दोनों युवकों को बोलेरों से टक्कर मारकर गिरा दिया था. घटना को लेकर अभी वजह स्पष्ट नहीं हुआ है, हालांकि फूलपुर और पिंडरा थाने की पुलिस आपसी रंजिश मानकर घटना की तफ्तीश में जुट गई है. गोली लगने से घायल युवकों को पिंडरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है.

घटना के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भीड़

गोली लगने से घायल युवकों की बाइक

मिली जानकारी के मुताबिक जौनपुर जिले के केराकत थाना के मीरपुर गांव निवासी अमन यादव (20) और देवकली निवासी कृपा शंकर यादव (24) किसी काम से फूलपुर स्थित बसनी आए हुए थे. वहां से दोनों वापस अपने घर लौट रहे थे. घायलों का आरोप है की पिंडरा स्थित नेशनल इंटर कालेज के सामने जैसे ही पहुंचे बोलेरो सवार बदमाशों ने पहले उनके बिना नंबर प्लेट की पल्सर को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर उन पर फायरिंग की. बदमाशों के असलहे से निकली गोली अमन के जांघ और पेट में लगी है. वहीं, कृपा शंकर के दाएं बांह में गोली लगी है. दोनों युवकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से वाराणसी रेफर कर दिया गया है. बदमाशों के असलहे से चली एक गोली बाइक की टंकी पर भी लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए हैं.