एलान के बाद दाल मंडी सहित मुस्लिम क्षेत्रों की बंद है दुकानें, पुलिस का क्षेत्र में कड़ा पहरा, देखें तस्वीरें...
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की ओर से जुमे पर बंदी के एलान के बाद नई सड़क, दाल मंडी, हड़हा सराय में मुस्लिमों ने अपनी दुकानें बंद रखी है. पुलिस ने क्षेत्र में कड़ा पहरा कर दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजा-पाठ को लेकर मुस्लिम समाज ने जुमे पर बंदी का एलान किया है. जिसको लेकर दाल मंडी, नई सड़क, सराय हड़हा सहित मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की दुकानें बंद है. जुमा होने के नाते जिले में हाईअलर्ट किया गया है. आसपास के थानों के फोर्स को ज्ञानवापी के इर्द-गिर्द ड्यूटी लगाई गई है.
सुबह से हो रहा फ्लैग मार्च
शुक्रवार सुबह से ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) सहित अन्य खुफिया एजेंसी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों और मिश्रित आबादी क्षेत्र में नजर बनाएं हुए है. एसीपी अपने अपने क्षेत्र में लगातार चक्रमण कर रहे है. मुस्लिम समाज के जिम्मेदार नागरिकों से वार्ता की जा रही है. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन शहर के विभिन्न क्षेत्रों के खुफिया एजेंसी से इनपुट ले रहे है, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग कर रहे है.
अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल बातिन नोमानी ने पत्र जारी कर मुस्लिम समाज से बंद का एलान किया था. मुस्लिम समाज से शांतिपूर्वक नमाज पढ़कर दुआ करने की बात कही गई थी. जिसको लेकर पुलिस का कड़ा पहरा है, हालांकि गुरुवार को भी दालमंडी सहित कई क्षेत्रों में मुस्लिमों ने अपने दुकान नहीं खोले थे. वाराणसी को लेकर पुलिस हेड क्वार्टर लखनऊ भी नजर बनाए हुए है. पुलिस कमिश्नर, तीनों डीसीपी कार्यालय, एसीपी कार्यालय, साइबर सेल सहित अन्य कार्यालयों में सोशल मीडिया सेल को एक्टिव करते हुए निगरानी की जा रही है, सख्त निर्देश है कि विवादास्पद पोस्ट करने वालों और पोस्टर चस्पा करने वालों के विरुद्ध कड़ाई से निपटा जाए.