कैंट पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर चोरी की चार मोटर साइकिल किया बरामद, कुछ दिन पहले ही छूटा है जेल से...
कैंट पुलिस ने बाइक चोरी करने और उसे बेचने में मदद करने वाले दो को गिरफ्तार किया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटने के बाद पुनः बाइक चोरी करने वाले शातिर चार सत्यम यादव बघारा उपहुआ तरवां (आजमगढ़) और चोरी की बाइक बेचवाने में मदद करने वाले हथियाराम बूढ़नपुर (गाजीपुर) निवासी सूरज यादव को वरुणा नदी के इमलिया घाट से गिरफ्तार किया गया है. घटना का खुलासा एसीपी कैंट विदूष सक्सेना ने कैंट थाने पर प्रेस कांफ्रेंस करके की.
दर्ज है गैंगस्टर के मुकदमें
एसीपी ने बताया कि शातिर चोर सत्यम अपने साथ चाभियों का गुच्छा लेकर चलता था. भीड़भाड़ वाले इलाकों में वह चाभियों से मोटर साइकिल खोलने का प्रयास करता था, जो मोटर साइकिल खुल जाती थी उसे लेकर फरार हो जाता था. पिछले दिनों कैंट से अमित मनीलाल, शिव कुमार यादव, नीलम देवी और जितेंद्र कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. पुलिस ने चारों वाहनों को बरामद कर लिया है.
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार सत्यम के खिलाफ आजमगढ़ और गाजीपुर जिले में गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत है, इसके आलावा आजमगढ़ और गाजीपुर में हत्या के प्रयास, लूट और चोरी के कुल 9 मुकदमें दर्ज है. बताया कि कुछ दिन पूर्व ही सत्यम जेल से छूटा है और अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी करता है. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैंट अजय राज वर्मा, दरोगा सौरभ पाण्डेय, मो० सुहेल, आयुष पाण्डेय, हेड कांस्टेबल बृज बिहारी ओझा, कांस्टेबल सचिन मिश्रा, अर्जित मिश्रा और आशीष मिश्रा शामिल रहे.