सीएम की बैठक के बाद पुलिस कमिश्नर ने की क्राइम मीटिंग, श्री राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सहित आगामी त्यौहारों को लेकर हुआ मंथन...
आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 24 जनवरी को यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस को लेकर सीएम योगी द्वारा कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ने अफसरों संग यातायात पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम, 24 जनवरी को यूपी दिवस और गणतंत्र दिवस को लेकर सीएम योगी द्वारा कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर ने अफसरों संग यातायात पुलिस लाइन में समीक्षा बैठक की. पुलिस कमिश्नर ने जनपद में खुफिया विभाग को अलर्ट किया.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आई.जी.आर.एस. पोर्टल या जन शिकायत पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किया जाए. सीएम ने निर्देश दिया था कि शिकायतकर्ता की संतुष्टि और उसका फीडबैक ही अधिकारियों के प्रदर्शन का मानक होगा. जनसुनवाई को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएं. थाना दिवस और तहसील दिवस को और प्रभावी बनाया जाना चाहिए.
पुलिस कमिश्नर ने थाना स्तर पर साइबर हेल्प डेस्क को सक्रिय करने और साइबर सम्बन्धी प्रकरणों में फ्रीज की गई धनराशि, पीड़ित को वापस कराने के निर्देश दिए. थानों में लम्बित एसआर केसेज के विवेचना का निस्तारित करने इसके साथ ही सीएस व एफआर में प्रगति की समीक्षा की. गैगेंस्टर एक्ट के तहत 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गई,
हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, चोरी एवं चेन स्नैचिंग के अपराधों के त्वरित अनावरण के निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर ने डायल-112 के कार्यों की समीक्षा की गई तथा पीआरवी द्वारा नाइट डॉमिनेशन की स्थिति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ0 के0 एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी, समस्त अपर पुलिस उपायुक्त, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त, समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष/यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.