शिव त्रिवेदी के बाद BHU का छात्र उज्ज्वल लापता, फोन है स्विच ऑफ, पुलिस जांच में जुटी...
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एलबीएस छात्रावास में रहने वाला छात्र उज्ज्वल लापता हो गया है. उज्ज्वल का फोन भी स्विच ऑफ है और उसने कार्ड स्वैप करके अकाउंट से सारा पैसा निकाल लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रह रहे बी-कॉम का छात्र उज्ज्वल तिवारी बीते शुक्रवार की सुबह साढ़े 9 बजे से लापता है. उज्ज्वल तिवारी BHU स्थित कला संकाय के बी-वॉक कोर्स ( कंप्यूटर एप्लिकेशन) में पहले साल का छात्र है. वह LBS हॉस्टल के रूम नंबर 50 में रहता है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है.
फोन हो गया है स्विच ऑफ
पुलिस ने जांच शुरू की तो प्रथमदृष्टया पता चला है की उज्ज्वल ने बीते 2-3 दिनों में अपने खाते से 80 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन किया है. हॉस्टल के वार्डन डॉ. आरएस मिश्रा के मुताबिक उज्ज्वल इधर छात्रों से किसी से 10 हजार तो किसी से 5 हजार रूपए भी उधार लिए थे. लेकिन उधार लेने का कारण नहीं बताया था. जब बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया की खाते का बैलेंस शून्य है, कार्ड स्वैप कराकर पैसे निकाले गए है.
लगवाया जा रहा है पता
उज्ज्वल के पिता प्रकाश चंद्र तिवारी ने लंका थाना प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई है. वहीं, इस प्रकरण में BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. अभिमन्यु सिंह ने भेलूपुर ACP प्रवीण सिंह से बात की, तो उन्होंने अपने स्तर से पता लगाने की बात कही है. पिता प्रकाश चंद्र ने कहा कि मेरा बेटा 19 अगस्त की सुबह से ही लापता है. परिजनों और छात्रों के काफी खोज-पड़ताल के बाद भी वह नहीं मिला.
बता दे की 13 फरवरी 2020 की रात BHU कैंपस स्थित खेल मैदान के समीप शिव अकेला गुमसुम बैठा हुआ था. वहां से गुजर रहे एक अन्य छात्र अर्जुन सिंह ने किसी अनहोनी की आशंका से 112 नंबर पर सूचना दे दी. पुलिस रिस्पांस व्हीकल आया और शिव को लेकर लंका थाने चला गया. 14 फरवरी को शिव लंका थाने से गायब हो गया तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. शिव लंका थाना परिसर से निकल कर ना जाने कैसे रामनगर थाना के कुतुलपुर स्थित यमुना पोखरी पहुंच गया और उसी में डूबने से 15 फरवरी 2022 को उसकी मौत हो गई थी.