गौ तस्कर को आदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर 10 गौवंश कराया मुक्त, मास्टरमाइंड की तलाश...
आदमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचइतिया कुआ चौराहा के पास से चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। आदमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचइतिया कुआ चौराहा के पास से चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर वाहन से निर्दयता पूर्वक मुँह व पैर को बाँधकर तस्करी के लिए बिहार ले जाए जा रहे 10 गौ वंशों को मुक्त करवाया.
अपराध और अपराधियों की सूचना पर आदमपुर चौकी प्रभारी राहुल रंजन चौकी, चौकी प्रभारी लाट भैरव शिव सहाय सरोज को मिली सूचना के आधार पर चेकिंग शुरु की तो पंचइतिया कुआ चौराहा के पास पिकअप गाड़ी नं. BR03GB4583 को रूकवाया. जिसमें निर्दयता पूर्वक मुँह व पैर को बाँधकर एक दूसरे के ऊपर लादकर ले जाते हुए 10 राशि गौवंश (9 गाय और एक बछड़ा) को बरामद किया. पुलिस ने गौ तस्कर भोलू कुमार राम निवासी कृपालपुर दुर्गावती पो. देवलिया, भभुआ बिहार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
मास्टर माइंड की तलाश
चौकी प्रभारी राहुल रंजन ने बताया की गिरफ्तार भोलू ने बताया की उसे कहा गया था की तुम बाबतपुर चले जाओ जहां तुम्हे जानवर मिल जाएंगे. भोलू को मास्टरमाइंड की ओर से केवल पता और नाम दिया गया था. पुलिस मास्टर माइंड की तलाश करवा रही है साथ ही भोलू को किसने जानवर मुहैया करवाया है उसको भी खोजा जा रहा है.