आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी को पुण्यतिथि पर किया गया याद, दी श्रद्धांजलि...

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर में शनिवार को बाल शिक्षा मंडल काशी के संस्थापक आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी की 19 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी को पुण्यतिथि पर किया गया याद, दी श्रद्धांजलि...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर में शनिवार को बाल शिक्षा मंडल काशी के संस्थापक आचार्य पं. सीताराम चतुर्वेदी जी की 19 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सर्वप्रथम महाविद्यालय की निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, पूर्व कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया, उ0प्र0 ने आचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने आचार्य जी के साथ अपने अनुभव को उपस्थित लोगों से सांझा किया. आचार्य जी के साथ अपना अनुभव साझा करते समय निदेशक महोदया काफी भावुक हो गईं. उन्होंने बताया कि वह प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में अपने नाना जी के पास मुजफ्फरनगर जाकर उनकी सेवा करती थीं. उन्होंने महाविद्यालय में नवनिर्मित सभागार का नाम अभिनव भरत सभागार रखने की घोषणा भी की.

छात्राओं द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय का कुलगीत तथा हरेंद्र पांडेय व दीपक मिश्र के द्वारा भजन की प्रस्तुति की गई.

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का संचालन दिव्या सिंह ने किया.
कार्यक्रम में मुकुल पांडेय, डॉ. अरुण कुमार दुबे, डॉ. सुनीति गुप्ता, डॉ. रजनी श्रीवास्तव, प्रतिभा गुप्ता, डॉ. अंकिता, श्वेता पांडेय, अनीता पांडेय, सोनिया मिश्रा, संतोष कुमार, शिव प्रकाश यादव, श्रद्धा पांडेय, चंचल ओझा, महेश मिश्र, बबलू साहनी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे.