ज्वेलरी की दुकान से रुपये लेकर भागने वाला आरोपी ₹ 42 लाख के साथ गिरफ्तार, दूसरे साथी की पुलिस को तलाश...

बैंक में 50 लाख रुपए जमा करने लेकर निकले ज्वेलरी शॉप के फरार कर्मचारी को सिगरा पुलिस ने ₹ 42 लाख के साथ गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी की तालाश है.

ज्वेलरी की दुकान से रुपये लेकर भागने वाला आरोपी ₹ 42 लाख के साथ गिरफ्तार, दूसरे साथी की पुलिस को तलाश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्वेलरी की दुकान से रुपये लेकर भागने वाला 20 हजार का ईनामिया आरोपी दीपक झा निवासी सरसोंपाही, सकारी( मधुबनी) बिहार को सिगरा पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर दिल्ली से आने वाली नीलगिरी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म से गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने सिगरा थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. बताया की अभियुक्त के पास से 42 लाख रूपया भी बरामद हुआ है. 

घर से पैसा लेकर निकले थे बैंक में जमा करने

डीसीपी ने बताया की 20अक्तूबर को सिगरा थाने में मलदहिया के ज्वैलरी की दुकान के मालिक नरसिंग अग्रवाल ने मुकदमा दर्ज करवाया की उनके स्टाफ हर्ष कुमार सोनी और दीपक झा घर से बैंक में पैसा जमा करने गए लेकिन वह वापस नहीं लौटे. जब नरसिंग अग्रवाल स्टाफ के घर पहुंचे तो पता चला की स्कूटी की चाभी और मोबाइल घर पर छोड़कर वह ₹ 50 लाख लेकर फरार हो गए है. जिसको लेकर सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

मालिक ने नहीं दिया उधार तो पैसे लेकर भागे

डीसीपी ने बताया की गिरफ्तार अभियुक्त दीपक झा ने पूछताछ में पुलिस को बताया की शेष पैसा हर्ष सोनी के पास है. वह मुझसे गुरुदासपुर से अलग होकर अपने किसी संबंधी से मिलने की बात कहकर अमृतसर चला गया था. हमें मुगलसराय पहुंचकर किसी होटल में रुकने के लिए कहा था उसके आने पर मैं और हर्ष दोनों लोग पैसा लेकर अपने-अपने गांव को जाने वाले थे कि गिरफ्तार कर लिए गए.

गिरफ्तार आरोपी ने बताया की वह पहले मैं साइबर कैफे में काम कर चुका है, जिसकी वजह से पुलिस द्वारा अपराधियों को सर्विलांस की मदद से कैसे पकड़ा जाता है ये उसे मालूम था. जिसकी वजह से वह कभी अपना मोबाइल इस्तेमाल नहीं किया. सार्वजनिक स्थानों के वाई-फाई इन्टरनेट से मैं अपने सगे-सम्बन्धी से संपर्क करता था. बताया की हम लोगों को पैसों की सख्त आवश्यकता थी कई बार दुकान मालिक से पैसा उधार मांगे तथा अपनी वेतन में काटने की बात कहे लेकिन वह पैसा नहीं दिए इसीलिए मैं तथा हर्ष सोनी योजना बनाकर दुकान मालिक के द्वारा दिए गए 50 लाख रुपयों को बैंक में जमा करने हेतु दिए जाने पर बैंक में जमा न करके लेकर भाग गए और दोनों लोगों द्वारा अपना पुराना मोबाइल अपने किराए के आवास पर छोड़कर सिम निकाल कर तोड़ दिए थे तथा नया मोबाइल व सिम लेकर हम लोग बनारस से इलाहाबाद, वहाँ से दरभंगा, फिर पटना, फिर पटना से नेपाल घूमते हुए गुरुदासपुर पंजाब निकट पाकिस्तान बार्डर गये. जहाँ से पुनः अपने गाँव जाने के लिए आ रहा था की ट्रेन से उतरकर होटल में रुकने जा रहा था कि पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस को हर्ष सोनी की तलाश है.