दुस्साहस: सर्राफा के घर दिनदहाड़े पहुंचे असलहाधारी चार बदमाश, सतर्क परिजनों ने नहीं खोला दरवाजा, संदिग्धों की फोटो जारी...
चोरी, लूट और छीनैती की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को चार बदमाश दिनदहाड़े बैग में असलहा लेकर सर्राफा के घर पहुंचे और डोर बेल बजाया. लेकिन सर्राफा के परिजन सीसीटीवी में हाथ में पिस्टल देखकर दरवाजा नहीं खोला.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया में दंपति के घर में घुसकर बंधक बनाकर लूटपाट में पुलिस के हाथ अब तक खाली ही थे कि मंगलवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देने पहुंचे, हालांकि वह विफल रहे. अति व्यस्ततम इलाके बुलानाला (कोतवाली) में मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे असलहाधारी बदमाशों ने सर्राफा के घर पहुंचकर लूट का प्रयास किया. घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को देखकर कारोबारी के परिजन सतर्क हो गए और दरवाजा नहीं खोला. करीब डेढ़ मिनट तक बेल बजाने के बाद बदमाश भाग निकले.
जानकारी के अनुसार बुलानाला में बल्लभदास अग्रवाल का मकान है. वह सराफा के थोक कारोबारी हैं. घर से ही पूरा धंधा चलता है. मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे चार बदमाश गलियों से होते हुए बल्लभदास के घर पहुंचते हैं, उनके मकान का एक दरवाजा गली की ओर खुलता है. जिससे होकर मेनगेट तक पहुंचा जाता है. गली वाले दरवाजे से होकर बदमाश मेन गेट पहंचे.
चार बदमाशों में एक ने काले रंग की फुल बांह की टी-शर्ट व एक ने लाल फुल टी-शर्ट पहनी थी. जबकि दो अन्य सफेद शर्ट में थे. दरवाजे पर पहुंचने के बाद एक की पीठ पर टंगे बैग से दूसरे ने पिस्टल निकाली और उसे काले रंग की टी-शर्ट पहने हुए साथी को थमाया. बदमाश पिस्टल लेकर लगातार कॉल-बेल बजाता है. अंदर सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन पर बदमाशों की हरकत देख बल्लभदास की पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. करीब डेढ़ मिनट बाद भी दरवाजा न खुलने पर चारो वापस गलियों से होते हुए भाग निकले. घटना की जानकारी बल्लभदास ने साथी कारोबारियों को दी. एसीपी कोतवाली अमित पांडेय ने बताया प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बदमाश लूट की नीयत से पहुंचे थे. सीसी टीवी फुटेज के जरिये अपराधियों के पहचान मे पुलिस जुटी है. जांच में कोतवाली थाना व क्राइम ब्रांच की टीमें लगी हैं.
चार पहिया वाहन से पहुंचे थे बदमाश
चारों बदमाश दो अलग-अलग चार पहिया वाहन से आये थे. हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के पास पार्किंग में वाहन खड़ा किया था. वापस पार्किंग से वाहन लेकर निकल गये. एक कार बाबतपुर मार्ग होते हुए लखनऊ की ओर गई, जबकि दूसरे वाहन की जानकारी पुलिस जुटा रही है.
बिना किसी से पूछे पहुंचे थे बदमाश
पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद प्रतीत हो रहा है कि बदमाश रेकी कर आये थे. चूंकि बदमाश बिना किसी से पूछताछ किये ही सीधे गली से होते हुए सर्राफ के दरवाजे तक पहुंचे थे. इससे साफ है कि उन्हें कारोबारी के आवास के बारे में सटीक जानकारी थी. पुलिस लूट के साथ रंजिश को भी ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल में जुटी है. घटना से कारोबारी काफी सहम गए थे. बाद में अपने साथियों को जानकारी दी. इसके बाद कारोबारी नेताओं ने पुलिस अफसरों को बताया, फिर कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई. शाम चार बजे के बाद कारोबारी के दरवाजे, गली व मुख्य मार्ग के सीसी टीवी कैमरे खंगालने में पुलिस जुटी. साथ ही बदमाशों की तस्वीर और घटनाक्रम की फुटेज जारी की गई.