अभिनेत्री आकांक्षा दूबे प्रकरण में आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में दिया डिस्चार्ज आवेदन, अधिवक्ता ने जमकर किया बहस

भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के प्रकरण में सिंगर समरजीत सिंह उर्फ समर सिंह के करीबी दूसरे आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में आरोपमुक्ति/डिस्चार्ज आवेदन दिया. जिस पर मृतक अभिनेत्री की मां मधु दूबे कि तरफ से उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी कोर्ट में पेश हुए और आवेदन पर आपत्ति दर्ज कराई है.

अभिनेत्री आकांक्षा दूबे प्रकरण में आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में दिया डिस्चार्ज आवेदन, अधिवक्ता ने जमकर किया बहस

वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के प्रकरण में सिंगर समरजीत सिंह उर्फ समर सिंह के करीबी दूसरे आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में आरोपमुक्ति/डिस्चार्ज आवेदन दिया. जिस पर मृतक अभिनेत्री की मां मधु दूबे कि तरफ से उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी कोर्ट में पेश हुए और आवेदन पर आपत्ति दर्ज करवाते हुए जमकर बहस किया. यह सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मनोज कुमार की अदालत में सुनवाई हुई.

मृतक अभिनेत्री की मां मधु दूबे कि तरफ से पेश हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बहस करते हुए कहा कि प्रकरण में सीबीआई जांच हेतु मामला हाईकोर्ट के समक्ष विचाराधीन है और राज्य सरकार एवं सीबीआई के तरफ से जबाब आ चुका है, लिहाजा आरोपी को डिस्चार्ज करना उचित नहीं है. अभिनेत्री कि मां के तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने बहस करते हुए कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से अभी कुछ जरूरी रिपोर्ट आना बाकी है और मामला विवेचनाधीन है, लिहाजा डिस्चार्ज करना न्यायोचित नहीं है.

वहीं आरोपी संजय सिंह के तरफ से अधिवक्ता ने कोर्ट से कहा कि सीबीएसई अनुसंधान के लिए मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट के समक्ष विचाराधीन है, लेकिन हाईकोर्ट ने ट्रायल पर कोई रोक नहीं लगाया है. लिहाजा हमारे डिस्चार्ज आवेदन पर सुनवाई में कोई कानूनी अड़चन नहीं है. न्यायालय में हीं आपत्ति कि प्रति संजय सिंह के अधिवक्ता को मधु दूबे की तरफ से उपलब्ध कराया गया. इस मामले में गायक समर सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 एवं 323 तथा संजय सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 306 एवं 506 के तहत आरोपपत्र न्यायालय में दायर हो चुका है. मामले में बहस हेतु अगली तिथि 21 सितंबर निर्धारित की गयी.

बता दें, फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी पहुंची भोजपुरी अभिनेत्री का शव बीते वर्ष 26 मार्च को सारनाथ के एक होटल में फंदे से लटकती हुई मिली थी. जिसके बाद आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने सिंगर समर सिंह और उसके करीबी  संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इस प्रकरण में संजय सिंह को पुलिस ने 12 अप्रैल 2023 को सारनाथ क्षेत्र से गिरफ्तार किया था. जिला जज वाराणसी की कोर्ट ने उसे 3 जून 2023 को जमानत दे दी थी.