जाली भारतीय नोटों के तस्कर को ATS ने किया गिरफ्तार, घोषित था ₹ 50 हजार का इनाम...

अन्तर्राज्यीय जाली भारतीय मुद्रा तस्कर गैंग (FICN) के सुभाष मण्डल को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने मोहनसराय से गिरफ्तार किया है. इस पर ₹ 50 हजार का पुरस्कार घोषित है.

जाली भारतीय नोटों के तस्कर को ATS ने किया गिरफ्तार, घोषित था ₹ 50 हजार का इनाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पाकिस्तान में अवैध रुप से छपे उच्च गुणवत्ता के भारतीय नोटों को भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय बार्डर से अपने सहयोगियों की सहायता से तस्करी कर अलग-अलग राज्यों में खपाने वाले निवासी जोयनपुर ( मालदा) पश्चिम बंगाल निवासी सुभाष मण्डल को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) की वाराणसी यूनिट ने मोहनसराय थाना रोहनिया से गिरफ्तार किया है. 

एटीएस वाराणसी यूनिट ने बताया की भारतीय मुद्रा की तस्करी करने वाले गिरफ्तार सुभाष मण्डल सहित छह अभियुक्तों के खिलाफ 11 अगस्त 2022 को थाना नैनी प्रयागराज में मुकदमा पंजीकृत है. अन्तर्राज्यीय जाली भारतीय मुद्रा तस्कर गैंग (FICN) के सुभाष मण्डल पर ₹ 50 हजार का पुरस्कार घोषित है. सुभाष मण्डल के ऊपर तस्करी, गैंगस्टर सहित कुल चार मुकदमें पंजीकृत है. अभियुक्त को गिरफ्तार कर एटीएस वाराणसी यूनिट ने थाना नैनी प्रयागराज में अग्रिम कार्रवाई के लिए दाखिल किया है.