एडीजी जोन ने कार्यालय पर फहराया तिरंगा, कर्तव्यों के प्रति सत्यनिष्ठा की दिलाई शपथ...
वाराणसी के एडीजी जोन राम कुमार ने जोन कार्यालय पर झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कर्तव्यों के प्रति सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन वाराणसी राम कुमार द्वारा जोन कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है जिसके कन्धों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं।
हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय में कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिल कर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है।
इसके साथ ही जोन के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय कार्य करने के परिपेक्ष में पुलिस महानिदेशक द्वारा सेवा चिन्ह देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई तथा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया गया।