एनडीआरएफ ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवान हुए सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 11वीं एन.डी.आर.एफ  वाहिनी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।

एनडीआरएफ ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवान हुए सम्मानित

वाराणसी,भदैनी मिरर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत 11वीं एन.डी.आर.एफ  वाहिनी मुख्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई।  इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ. के अधिकारियों एवं जवानों को विभिन्न आपदाओं में राहात बचाव कार्यों के दौरान उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक, डीजी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र तथा एनडीआरएफ मेडल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा, एन.डी.आर.एफ. ने सभी पदक प्राप्तकर्ताओं को बधाई और शुभकामनायें दी। उन्होंने बल के सभी कार्मिकों को राष्ट्र एवं अपने बल के प्रति कर्तव्यों के महत्व को बताते हुए  उन्होंने कहा की देश के विभिन्न भागों में आई भीषण बाढ़ व अन्य आपदाओं में एन.डी.आर.एफ़ प्रभावित लोगों की सहायता व राहत बचाव का कार्य पूरी निष्ठा से कर रही है और अपने ध्येय वाक्य आपदा सेवा सदैव सर्वत्र को सार्थक कर रही हैं, मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी वाराणसी वासियों को शुभकामनाये देता हूँ एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ  |