ACP भेलूपुर ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों को किया ब्रीफ, बोले- रात्रि में मुस्तैदी से करें ड्यूटी...
आईआईटी बीएचयू की घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ हुई बैठक के बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बीएचयू सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आईआईटी-बीएचयू की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हुई बैठक के बाद लिए गए निर्णय के अनुसार एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने बीएचयू और आईआईटी के सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ किया. एसीपी ने कहा की रात 10 से सुबह 5 बजे तक सभी महत्त्वपूर्ण बैरियर को बंद करके मुस्तैदी से चेकिंग करें ताकि बाहरी अराजकतत्वों की परिसर में इंट्री को रोका जाए.
एसीपी ने कहा की आने-जाने वालों की पहचान सुनिश्चित करें, यदि कोई परिचय पत्र नहीं दिखा पाता है तो उसकी तथा उसके वाहन की फोटो खीचें, जिससे कि जरूरत पड़ने पर उचित कार्यवाही की जा सके.
प्रवीण सिंह ने कहा की किसी घटना की सूचना मिलने पर अपने उच्चाधिकारियों तथा पुलिस को तत्काल घटना से अवगत कराए. संदिग्ध व नशे में पाए जाने वाले व्यक्तियों पर पुलिस की सहायता लेकर आवश्यक कार्यवाही करें. संस्थान में विभिन्न स्थानों पर हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले किये जा रहे है जिनमें बीएचयू कंट्रोल रूम, आईआईटी बीएचयू कंट्रोल रूम, पुलिस प्रशासन व अन्य हेल्पलाइन नंबर आदि शामिल रहेंगे. पुलिस प्रशासन तथा संस्थान के सहयोग से बनाए गए आवश्यक दूरभाष / टेलीफोन नम्बरों की जानकारी रखें तथा जरूरत पड़ने पर उपयोग करें.