छोटी सी डाक टिकट खोलती है बड़े ज्ञान की खिड़की: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी डाक परिक्षेत्र के तत्वाधान में 8 अक्टूबर को फिलेटली दिवस के अधीन फिलेटली कार्यशाला का आयोजन बाबतपुर स्थित एक स्कूल में हुआ।

छोटी सी डाक टिकट खोलती है बड़े ज्ञान की खिड़की: पोस्टमास्टर जनरल

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी डाक परिक्षेत्र के तत्वाधान में 8 अक्टूबर को फिलेटली दिवस के अधीन फिलेटली कार्यशाला का आयोजन बाबतपुर स्थित एक स्कूल में हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार एवं मेजर एस. आर सिंह, निदेशक जेडीएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर वाराणसी उपस्थित रहे.

फिलेटली कार्यशाला की शुरुआत पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एवं निदेशक मेजर ने फीता काटकर की. इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने अपने फिलेटली संग्रह को विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु डाक टिकटों को सभागार में प्रदर्शित करने हेतु उपलब्ध कराया. विदित हो कि भारतीय डाक विभाग समस्त देश में राष्ट्रीय डाक सप्ताह 07 से 11 अक्टूबर तक मना रहा है. डाक सप्ताह के दूसरे दिन 08 अक्टूबर को फिलेटली दिवस का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में जेडीएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यशाला में दुनिया का पहला डाक टिकट 'पेनी ब्लैक', भारत का पहला डाक टिकट ‘शिंदे डाक’, चन्दन एवं गुलाब के सुगन्धित डाक टिकट, सचिन के 200वें टेस्ट क्रिकेट खेलने पर डाक टिकट, मणिपुरी घोड़ों पर डाक टिकट, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पर डाक टिकट, अमेरिका, नेपाल, भूटान, नीदरलैंड, वियतनाम देशों में जारी किये गए डाक टिकट विद्यार्थियों के मध्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा.

पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने कार्यशाला में जिज्ञासु विद्यार्थियों को कार्यशाला में प्रदर्शित प्रत्येक डाक टिकट के बारे में विस्तार से समझाया. कर्नल ने कहा कि यह डाक टिकट उनके डाक टिकटों के अनंत संग्रह में से विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु प्रदर्शित किया गया है. विद्यार्थियों को फिलेटली को एक रूचि के रूप में अपनाने के लिए भी अपील करते हुए पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि डाकघर में मात्र रु० 200/- में फिलटेलिक डिपाजिट खाता खुलवाने से डाक विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले डाक टिकट को प्राप्त किया जा सकता है, जिससे उन्हें डाक टिकट के संग्रह हेतु कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं होगी.

 इस अवसर पर जेडीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक मेजर एस आर सिंह ने भारतीय डाक विभाग की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि डाक विभाग हमें निरंतर रूप से आर्थिक स्वतन्त्र रखने के लिए प्रतिबद्ध है. निदेशक ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही उनको विद्यालय को फिलटेलिक क्लब में शामिल किया जाएगा. स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना सिंह ने डाक विभाग की इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए बताया कि पहली बार उनके विद्यालय में ऐसा आयोजन हुआ है. फिलटेलिक कार्यशाला के दौरान डाक विभाग द्वारा फिलेटली पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले ऋषभ, द्वितीय स्थान मनोज कुमार एवं तृतीय स्थान उमंग यादव को पोस्टमास्टर जनरल ने पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया. इस अवसर पर सहायक निदेशक एम. एम. हुसैन, सहायक अधीक्षक पल्लवी मिश्रा, जाँच निरीक्षक अनिकेत रंजन, स्कूल के वाईस प्रिंसिपल, अध्यापिका आकांक्षा, ममता एवं सोनी, मनीष कुमार, सौरभ कुमार एवं समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे.