G-20 की 6 बैठकें होंगी वाराणसी में आयोजित, मुख्य सचिव ने वर्चुअल बैठक कर दिए यह निर्देश...
वाराणसी में भी जी-20 की बैठकें आयोजित होंगी. इसके तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने वर्चुअल बैठक कर अफसरों को निर्देश दे दिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडलायुक्त सभागार में आगामी जी -20 सम्मेलन को लेकर बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य सचिव द्वारा मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जी -20 की 6 बैठकें बनारस में आयोजित होनी है जिसके मद्देनजर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर ली जाए. स्वच्छ सर्वेक्षण व इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में बनारस की रैंक सुधारने को सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिए. इस कार्यक्रम के बैठकों के मद्देनजर दीवारों पर चित्र, फसाद लाइटिंग, सफाई इन सभी पर काम करने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन, पुलिस उपायुक्त, एडीएम प्रोटोकॉल, अपर नगर आयुक्त आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.