काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े 400 CCTV निजी कैमरे, नगर आयुक्त ने आमजन से की यह अपील...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इंटीग्रेशन हेतु वाराणसी के सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शहर के बैंक, स्कूल, कॉलेज, जिम, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, पार्किंग, सार्वजनिक स्थल, दुकानों आदि निजी स्तर से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का इंटिग्रेशन काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में किया जा रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इंटीग्रेशन हेतु वाराणसी के सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर शहर के बैंक, स्कूल, कॉलेज, जिम, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, पार्किंग, सार्वजनिक स्थल, दुकानों आदि निजी स्तर से लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का इंटिग्रेशन काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में किया जा रहा है.
वर्तमान में वाराणसी के विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठान, अस्पताल, निजी एवं सरकारी स्कूल, पार्क, पेट्रोल पंप आदि पर लगे 400 से अधिक निजी सीसीटीवी कैमरों के इंटीग्रेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा भविष्य में अधिकतम संख्या में सीसीटीवी कैमरों के इंटीग्रेशन का कार्य कर पूरे शहर को सैचुरेट करने का लक्ष्य रखा गया है.
मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त शिपू गिरी ने बताया की “वाराणसी के सुरक्षा-कवच को और भी सुदृढ़ करने हेतु यह मुहीम मील का पत्थर सिद्ध हो रहा है. इस कदम से काशी की निगरानी और भी सुनियोजित ढंग से की जा सकेगी.”
मुख्य कार्यकारी अधिकारी/नगर आयुक्त शिपू गिरी द्वारा काशीवासियों से यह अपील की गई कि वे अपने निजी स्तर से लगे सीसीटीवी कैमरा विशेषकर जिनका व्यूइंग एंगल सड़क या मार्ग के तरफ़ हो, उनके इंटिग्रेशन हेतु आगे आएँ तथा mail@varanasismartcity.gov.in पर ईमेल के माध्यम से विवरण उपलब्ध कराएँ जिससे यह कार्य और भी वृहद् रूप से किया जा सके.