मासूम बच्ची संग दुष्कर्म कर हत्या करने वाला आरोपित गिरफ्तार, बदला लेने के लिए उठाया था दुस्साहसिक कदम, पुलिस टीम को मिला रिवार्ड...
काशी रेलवे स्टेशन से पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करके हत्या के बाद झाड़ियों में फेकने वाला आरोपित संजय बनवासी उर्फ पंडित को आदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी रेलवे स्टेशन से पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करके हत्या के बाद झाड़ियों में फेकने वाला आरोपित संजय बनवासी उर्फ पंडित को आदमपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने इस प्रकरण का खुलासा अपने कार्यालय में करते हुए आरोपित को मीडिया के सामने पेश किया. साथ ही इस ब्लाइंड केस को सुलझाने वाली टीम को ₹20 हजार रुपए नगद पुरस्कार की घोषणा की है. आरोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया की उसने मासूम के पिता से बदला लेने के लिए दुस्साहसिक कदम उठाया था.
चंदौली का दोना-पत्ता वाला बेचने वाला एक परिवार 14 अगस्त की रात काशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो-तीन पर सोया हुआ था. रात ढाई बजे के लगभग परिवार के मुखिया की नींद खुली तो उसके और उसकी पत्नी के बीच सोयी हुई पांच साल की बच्ची गायब थी. बच्ची की खोजबीन शुरू की गई तो वह नहीं मिली। 15 अगस्त की सुबह खोजबीन के दौरान बच्ची का लहूलुहान शव राजघाट स्थितबीमालवीय पुल के ढलान के समीप झाड़ी में मिला.
डीसीपी ने बताया की आदमपुर थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की और रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध प्रतीत होने वाले 25 लोगों से पूछताछ की गई. शंका के आधार पर आठ लोगों का सैंपल लेकर डीएनए के मिलान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रयागराज भेजा गया. तफ्तीश के दौरान ही बचपन से काशी रेलवे स्टेशन व उसके आसपास रहकर दोना-पत्ता बेचने वाले संजय वनवासी उर्फ पंडित पर पुलिस को शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू की गई. नशे के आदी संजय ने पुलिस को गुमराह करने की काफी कोशिश की, लेकिन कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस की पूछताछ में संजय ने बताया कि उसे लेकर मासूम बच्ची का पिता हमेशा आपत्तिजनक टिप्पणी करता रहता था. उसे सबक सिखाने के लिए शराब के नशे में मासूम बच्ची को अगवा कर उसके साथ हैवानियत की और फिर उसे मार डाला. बच्ची की हत्या के बाद उसे फेककर प्लेटफार्म पर आकर सो गया. जब सुबह बच्ची के हत्या की जानकारी हुई तो संजय बनवासी उर्फ पंडित ट्रेन पकड़कर बिहार और उसके बाद झारखंड भाग गया. पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने अभियुक्त को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
आदमपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक सूरज तिवारी,आदमपुर चौकी इंचार्ज आदित्य सिंह,उप निरीक्षक मनोज कुमार राजपूत, हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार यादव,हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, कांस्टेबल अजय विक्रम सिंह, शामिल रहे!