महिला के घर से चोरी करने के 3 आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 1.27 लाख रुपए... 

वाराणसी के आदमपुर में महिला के घर चोरी करने के 3 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 1 लाख 27 हजार रूपए नगद बरामद किया है.

महिला के घर से चोरी करने के 3 आरोपित गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 1.27 लाख रुपए... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। आदमपुर पुलिस ने पिछले दिनों महिला के घर से चोरी गए आभूषण के दर्ज मामले में शुक्रवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चौकी प्रभारी आदमपुर राहुल रंजन, प्रशिक्षु दरोगा भरत भट्ट, के अलावा फैंटम के सिपाहियों ने रेलवे डाट पुल के नीचे से पीड़ित महिला के रिश्तेदार निकेश निवासी प्रहलादघाट, थाना आदमपुर,  मनोज पाण्डेय निवासी प्रहलादघाट आदमपुर और राजकुमार निवासी भदऊ चुंगी हरिजन बस्ती थाना आदमपुर को गिरफ्तार कर तीनों के पास से एक लाख सताईश हजार रुपया बरामद किया है. हालांकि मीडिया सेल से जारी प्रेस नोट में पैसे का घटना से क्या संबंध है और किस सुनार को आरोपियों ने सोना बेचा है इसका भी जिक्र नहीं है. 

रिश्तेदार सहित अन्य पर हुई थी FIR 

आदमपुर के प्रहलादघाट निवासिनी महिला आशा देवी 8 अगस्त 2022 को आदमपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया की वह दोपहर को जब अपने कमरे के मचान पर आलमारी खोली तब उसमें रखे उनके सोना व चाँदी के आभूषण गायब है. महिला के मुताबिक सोने का एक गले का सेट, सोने का तीन चेन, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने का एक सुई धागा वाला चेन, सोने की बाली, सोने का कंगन, सोने का लाकेट लगा मोती सेट, एक जोड़ी सोने का झुमका, बारह छोटा बड़ा सोने का टप्स, चार चाँदी का पायल चोरी हो गया है. महिला ने आभूषणों की चोरी करने में भतीजा निकेश और निकेश उनके मित्रों मनोज, रोनी उर्फ राजा और एक महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा करवाया था.