सोनभद्र की 100 महिलाएं ग्रीन ग्रुप से जुड़ी, अगले 3 महीने में सीखेंगी अक्षर ज्ञान और आत्मरक्षा के गुर...
तहत सोनभद्र के रॉबर्टसन गंज के बाल्टी गांव में ग्रीन ग्रुप का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीति गोयल रहीं। इस अवसर पर ढूटेर, राजपुर एवं बाल्डी के 100 महिलाओं को ग्रीन ग्रुप में शामिल किया गया ।
वाराणसी,भदैनी मिरर।अंकिबाई घमंडीराम गोवाणी ट्रस्ट, होप वेलफेयर ट्रस्ट और लाला भगवान दास ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन हुआ । कार्यक्रम के तहत सोनभद्र के रॉबर्टसन गंज के बाल्टी गांव में ग्रीन ग्रुप का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीति गोयल रहीं। इस अवसर पर ढूटेर, राजपुर एवं बाल्डी के 100 महिलाओं को ग्रीन ग्रुप में शामिल किया गया । जिसका नीति गोयल ने हरी झंडी दिखाकर उसका उद्घाटन किया। इन महिलाओं को पहले 3 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें महिलाओं को अक्षर ज्ञान, आत्मरक्षा की प्रशिक्षण एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जाता है। इन्हें 3 महीने की ट्रेनिंग के बाद हरी साड़ी दी जाती है । आई कार्ड देकर उन्हें ग्रीन आर्मी में शामिल किया जाता है।
कार्यक्रम में महिलाओं ने रूपांतरण नाटक के माध्यम से महिला प्रताड़ना एवं किस तरीके से ग्रीन ग्रुप बनने के बाद उनके जीवन में बदलाव आया उसको लेकर बताया कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया । नीति गोयल ने अपने वक्तव्य में महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर होकर किस तरीके से अपने जीवन जी सकती है इन बातों पर बड़ा जोर दिया ।
इसके साथ ही निति गोयल द्वारा एक गरीब पंडित के मकान का उद्घाटन किया गया यह मकान नीति गोयल के आर्थिक मदद से बनाया गया। साथ में राजा तालाब में सिलाई सेंटर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं से भी मुलाकात की । कार्यक्रम में निदर्शना गोवाणी , अभिषेक सिंह , नीलम गुप्ता , सुधा शर्मा एवं रवि मिश्रा और दिव्यांशु उपाध्याय भी उपस्थित रहे ।