बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल में मनाया गया योग दिवस, योग को अपनाने का लिया संकल्प...
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवासर पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की डोमरी,पड़ाव शाखा एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवासर पर बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की डोमरी,पड़ाव शाखा एवं आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय शंकर मिश्र, प्रवक्ता गण, अध्यापक, अध्यापिकाएं तथा विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने योग प्रशिक्षक विशाल साहनी के नेतृत्व में योगासन किया साथ ही जीवन में योग एवं आसनों के महत्व को समझा।
इस अवसर पर डॉ. विजय शंकर मिश्र ने योग तथा आसनों के महत्व को समझाते हुए बताया कि योग तथा आसनों को प्रतिदिन नियमित रूप से करने से व्यक्ति निरोगी तथा स्वस्थ रहता है।
कार्यक्रम में किरन शर्मा, सोनिया मिश्रा, नीलम गुप्ता, श्वेता पांडेय, अनीता पांडेय, पीयूष दुबे, कमलेश सिंह, चंद्रदीप सिंह, अनूप विश्वकर्मा, अभिजीत भारती, हरेंद्र पांडेय, दीपक मिश्रा, सुरेंद्र तिवारी, मुद्रिका मिश्रा, महिमा पाठक, डॉ. रचिता सिंह, डॉ. प्रतिभा गुप्ता आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।