तुलसीघाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब रहे दो किशोरों बचाया गया, दो की मौत...

चेतावनी बोर्ड लगाए जाने और जेटी के बावजूद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है. जेटी के पार जाकर गंगा स्नान कर रहे है, जिससे गंगा की गहराई का अंदाजा न होने से डूबने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.

तुलसीघाट पर गंगा स्नान के दौरान डूब रहे दो किशोरों बचाया गया, दो की मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चेतावनी बोर्ड लगाए जाने और जेटी के बावजूद भी लोग सचेत नहीं हो रहे है. जेटी के पार जाकर गंगा स्नान कर रहे है, जिससे गंगा की गहराई का अंदाजा न होने से डूबने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को भी बजरडीहा (भेलूपुर) से दो सगे भाई सहित चार किशोर गंगा स्नान करने तुलसीघाट पहुंचे. जिसमें दो को बचाया गया जबकि अन्य दो गंगा में डूब गए.

जानकारी के अनुसार बजरडीहा के अजीम नगर कॉलोनी निवासी रफीक के दो पुत्र सफीक (13) और तौफीक (10) के आलावा रमजान (15) पुत्र मोहम्मद लुकमान और हसन (10) पुत्र जमाल तुलसी घाट पर गंगा जी में  नहाने के लिए पहुंचे. नहाते समय तुलसीघाट पर गहरे पानी में जाने के कारण सफीक और रमजान की डूबने से मृत्यु हो गई. जबकि तौफीक और हसन को आसपास के गोताखोरों में बचा लिया.

सूचना मिलते ही मौके पर भेलूपुर पुलिस पहुंची. घटना की जानकारी तत्काल एनडीआरएफ टीम को दी. पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. एनडीआरएफ टीम ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से खोज निकाला.