अखिल भारतीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दांव-पेंच, पुस्कृत हुए विजेता...

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में लेढूपुर आशापुर में रविवार को अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

अखिल भारतीय कुश्ती में पहलवानों ने दिखाया दांव-पेंच, पुस्कृत हुए विजेता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में लेढूपुर आशापुर में रविवार को अखिल भारतीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान कई राष्ट्रीय एवं नामी-गिरामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. कुश्ती दंगल में रेलवे के राष्ट्रीय पहलवान मोहित यादव एवं विनोद पाल के बीच दो दौर में लम्बा मुकाबला चला. यह कुश्ती 15 मिनट तक चली जिसमें कई दांवपेच के बावजूद मोहित के प्रतिद्वंदी ने अच्छा बचाव किया अंततः कुश्ती बराबरी पर छूटी. इसी तरह राष्ट्रीय पहलवान सचिन गिरी ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर जीत हासिल की. हरियाणा से आई महिला पहलवान ब्यूटी ने देर तक चली कुश्ती में प्रतिद्वंदी महिमा को चित कर बाजी जीत ली. इसी तरह काशी के पंकज पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर विजय दर्ज की.

 कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पहलवान एवं बरेका के कोच रविंद्र मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के संयोजक बजरंग दल के महानगर संयोजक कृपा शंकर तिवारी व चिरईगांव ब्लाक के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अजय मिश्र ने राष्ट्रीय पहलवानों का स्वागत किया. इस दौरान राष्ट्रीय पहलवान रविंद्र मिश्र को चांदी की गदा भेंट की गई. कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश के कई नामी कोच अपने पहलवानों के साथ आए थे.

दंगल में रेफरी की भूमिका रेलवे के रेफरी राधेश्याम ,रामरतन, जगदंबा, रामबाबू ने निभाई। कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण संचालन वृद्ध राष्ट्रीय पहलवान महेंद्र सिंह ने किया. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, धीरज सिंह, विभा मिश्रा, भारतेंदु तिवारी ,अंजनी नंदन मिश्र, संजीव तिवारी दीपू ,पंकज तिवारी, अजीत मिश्रा, अमर सिंह, राहुल उपाध्याय ,सुनील कुमार, जय सिंह समेत तमाम लोग मौजूद थे.