वाराणसी: छपरा में बेची गई थी पहड़िया मंडी से चोरी की गई ट्रक, दो चोर गिरफ्तार, पुलिस टीम को मिला रिवार्ड...
पहड़िया मंडी (लालपुर पांडेयपुर) से 6 जुलाई को रामरपुर निवासी रविकांत सिंह की चोरी गई ट्रक के पुर्जों, घटना के इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर और नगदी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पहड़िया मंडी (लालपुर पांडेयपुर) से 6 जुलाई को रामरपुर निवासी रविकांत सिंह की चोरी गई ट्रक के पुर्जों, घटना के इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर और नगदी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना में शामिल दो को पुलिस ने अरेस्ट किया है. डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में घटना का खुलासा किया है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को ₹20 हजार नगद इनाम की घोषणा की है. बताया कि फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अटेसुआ (चोलापुर) वाराणसी निवासी विकास उर्फ लाले यादव और पूर्वी रौजा (छपरा) सारण बिहार निवासी बहादुर राय के रुप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि बहादुर राय चोरी के वाहन को खरीदकर उनके पुर्जे अलग कर कबाड़ियों में बेच देता है. आज बहादुर शेष पैसे विकास उर्फ लाले को देने आया तो टीम ने इनको अरेस्ट किया. डीसीपी ने बताया कि विकास के आलावा इस घटना में उसके तीन मित्र गद्दोपुर (जन्सा) वाराणसी निवासी सोनू यादव, गणेश यादव और तीसरा सोनू का अज्ञात मित्र शामिल रहे. तीनों अभी फरार है. इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है.
4.5 लाख में ट्रक का हुआ था सौदा
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार विकास ने बताया कि ट्रक को उसने छपरा बिहार जाकर बहादुर राय को बेच दिया था. ट्रक की कीमत 4 लाख 50 हजार तय हुई थी. बहादुर ने उसी दिन 3 लाख 68 हजार रुपये नगद दे दिया था. जिसको चोरी में शामिल चारो लोगों ने बराबर बराबर बांट लिया था. शेष बचे ₹ 82 हजार देने आज बहादर राय आया तो पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. बहादुर राय ने स्वीकार किया कि वह चोरी के वाहन को कम दामों में खरीदकर उसके पार्ट को अलग अलग करके कुछ पार्ट व इन्जन को कबाड़ियो के हाथ बेच देता हूं, वहीं काम मैंने ट्रक के साथ भी किया.