UP-ATS की वाराणसी यूनिट ने बलिया से पकड़ा रोहिंग्या के दो सदस्य, कूटरचित दस्तावेज के आधार पर कराते थे घुसपैठ...
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP-ATS) की वाराणसी यूनिट के डिप्टी एसपी विपिन राय और इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी और उनकी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने अवैध रूप से म्यांमार एवं बांग्लादेश से भारत लाकर, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रोहिंग्याओं को भारतीय प्रतिरूपित कर मानव-तस्करी के माध्यम से विदेश भेजने एवं भारत में घुसपैठ कराने वाले गिरोह के दो रोहिंग्या सदस्यों को बलिया से गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता (UP-ATS) के वाराणसी यूनिट ने दो रोहिंग्या सदस्य को बलिया के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन सदस्यों पर एटीएस टीम की काफी समय से नजर थी. शातिर मो. अरमान उर्फ अबु तल्हा जो मूल रूप से म्यांमार का रहने वाला है वह बलिया के स्थानीय सहयोगियों की मदद से अपना नाम परिवर्तित कर अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाकर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया था. इसके साथ आए दूसरे रोहिंग्या साथी अब्दुल अमीन भी गिरफ्तार हुआ है.
जारी प्रेस नोट के मुताबिक यह दोनों अवैध रूप से म्यांमार एवं बांग्लादेश से भारत लाकर, कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर रोहिंग्याओं को भारतीय प्रतिरूपित कर मानव तस्करी के माध्यम से विदेश भेजने एवं भारत में घुसपैठ कराने का काम करते थे. एटीएस अफसरों ने बताया की वर्ष 2015 में अवैध तरीके से भारतीय पासपोर्ट प्राप्त कर अरब देशों में जाकर पिछले सात सालों से नौकरी कर रहा था . पिछले वर्ष के अक्टूबर माह में सऊदी अरब से आकर अरब देशों से अर्जित धन से पश्चिम बंगाल में अपनी पहचान छुपाकर अवैध तरीके से प्राप्त भारतीय दस्तावेजों के आधार पर जमीन खरीदकर मकान बनाकर रह रहा था.
सहयोगियों में मिलने पहुंचता था बलिया
मोहम्मद अरमान उर्फ अबु तल्हा ने एटीएस अफसरों को बताया की जब वह बीच बीच में भारत आता था वह बलिया के सहयोगियों से मिलने आता था. मोहम्मद अरमान अपने सहयोगियों के माध्यम से भारत बांग्लादेश एवं भारत म्यांमार अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार कराए गए रोहिंग्याओं को भारत में छुपने में एवं अपने भारतीय सहयोगियों की मदद से अवैध तरीके से भारतीय दस्तावेज बनवाने में मदद भी करता था. मोहम्मद अरमान मंगलवार को बलिया अपने सहयोगियों द्वारा अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराए गए रोहिंग्या अब्दुल अमीन का भारतीय दस्तावेज बनवाने की कोशिश में बलिया आया था.
यह दस्तावेज हुए बरामद
मोहम्मद अरमान के पास से अवैध तरीके से बनवाए गए भारतीय दस्तावेज, अपना एवं एक अन्य रोहिंग्या का भारतीय पासपोर्ट एवं आधार कार्ड, विदेशी करेंसी, सऊदी का मोबाईल सिम, आईफोन मोबाईल भारतीय सिम लगा हुआ बरामद किया है.
इसके अलावा अवैध तरीके से मोहम्मद अरमान एवं उसके सहयोगियों द्वारा भारत बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारतीय प्रतिरुपित किए जाने हेतु लाए जा रहे अब्दुल अमीन के पास से युएनएचसीआर द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए जारी किए जाने वाला युएनएचसीआर कार्ड बरामद किया गया. रोहिंग्या गिरोह के अन्य सदस्यों और मददगारों पर भी यूपीएटीएस की निगाह है.