किसान संघर्ष समिति की बैठक में किसानों का प्लान, करेंगे इस तिथि को विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव...

किसान संघर्ष समिति की बैठक मंगलवार को हुई. जिसमें किसानों ने सर्वसम्मति से यह योजना बनाई की वह विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करेंगे.

किसान संघर्ष समिति की बैठक में किसानों का प्लान, करेंगे इस तिथि को विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव...

वाराणसी, भदैनी मिरर।मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता मे बैरवन में मंगलवार को मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानो की  बैठक हुई. बैठक में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेवा पटेल ने प्रस्ताव रखा कि शासन-प्रशासन ने कानून का खुला उल्लंघन कर हम किसानो को प्रताड़ित कर मजबूर कर दिया है कि सड़क पर उतरकर संघर्ष किया जाए. जिसके बाद हम किसान सर्वसम्मत से 17 मार्च शुक्रवार को विकास प्राधिकरण कार्यालय का घेराव करेंगे.

इस दौरान किसान नेता विनय शंकर राय "मुना" ने कहा कि किसानो के मौलिक अधिकारो का शासन प्रशासन के लोग हनन कर रहे है। जिससे आजिज आकर किसानो के सब्र का बाध अब टूट रहा है।

किसान नेता गगन प्रकाश यादव ने कहा कि बिना अधिसूचना के कोई लैण्ड यूज परिवर्तित नही हो सकता लेकिन डिनोटिफीकेशन हेतु जिलाधिकार वाराणसी द्वारा 26 जुलाई 2021 के संस्तुति पत्र के जबाब मे अरूणेश कुमार द्विवेदी उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा टाउन प्लानिंग स्कीम लागू करने हेतु पहल की प्रक्रिया का पत्र वाराणसी प्रशासन को भेजना पूर्णतया गैरकानूनी एवं असंवैधानिक है।

बैठक मे मुख्य रूप से अमलेश पटेल,प्रेम शाह, मनोज पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय,जयनाथ मिश्रा, विजय गुप्ता,रमेश पटेल, राम राज पटेल,रविन्द्र पटेल,शिव यादव,रामधनी मास्टर,छोटे लाल पटेल,बबलू पटेल,बाले पटेल,पनारू पटेल,महेन्द्र पटेल,शोभनाथ पटेल ,लाल चन्द पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल थे।