वाराणसी एयरपोर्ट को होली से पहले उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी...

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को को होली से पहले ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

वाराणसी एयरपोर्ट को होली से पहले उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को को होली से पहले ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस सम्बंध में एयरपोर्ट प्रशासन ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस तत्काल जांच में जुट गई है।

एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पत्र विमान पतन निदेशक के नाम से एक पत्र आया हुआ है। पत्र भेजने वाले ने अपना नाम नहीं लिखा था। पत्र में होली से पहले ड्रोन से एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दी गई थी। पत्र मिलते ही एयरपोर्ट प्रशासन चौकस हो गया। एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई। वहीं, सीआईएस एफ  अलर्ट मोड में आ गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

 

एसीपी पिंडरा अमित पांडे ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट सहित देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों को उड़ाने की चेतावनी भरा पत्र मिला है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।