बुनकरों के लिए खुशखबरी: बनारस में खुला रेपियर एंड रेपियर जेकार्ड मशीन का शोरुम, जाने क्या है खासियत...

वाराणसी में रेपियर एंड रेपियर जेकार्ड मशीन के पहले शोरुम का जैतपुरा के काजीपुरा में उद्घाटन हुआ है.

बुनकरों के लिए खुशखबरी: बनारस में खुला रेपियर एंड रेपियर जेकार्ड मशीन का शोरुम, जाने क्या है खासियत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए बुनकरों ने भी अपने कदम आगे बढ़ा दिए है. विश्व में प्रसिद्ध बनारसी साड़ी का काम पहले की अपेक्षा अब कई गुना ज्यादा तेजी से और आसानी से होगा. गुरुवार को जैतपुरा के काजीपुरा क्षेत्र डिजिटल रेपियर एंड रेपियर जेकार्ड मशीन का उद्घाटन हुआ. सूरत में बनने वाले लाइफबॉन्ड कंपनी की फ्रेंचाइजी शनवाज अहमद अंसारी ने लिया है.

शोरुम के उद्घाटन के समय बुनकारी से जुड़े भारी संख्या में कारोबारी मौजूद रहे. सूरत से आए लाइफबॉन्ड कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया की उनकी कंपनी अब तक भारत में 5 हजार मशीन सप्लाई कर चुकी है. उनकी कंपनी खुद की मैन्युफैक्चर कराती है, इसलिए मशीन पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' है. उन्होंने बताया की वर्ष 1994 से हम रिपेयर मशीन का काम कर रहे है. इसकी खासियत यह है की यह हाई स्पीड मशीन है. कम कारीगर, ज्यादा उत्पाद बना सकता है और कपड़े हैंडलूम या पॉवरलूम की अपेक्षा काफी कम खराब निकलते है.

शोरुम के अधिष्ठाता शाहनवाज अहमद अंसारी ने बताया की यह नई चीज है, नया लूम है. सटल लूम की अपेक्षा इनके उत्पाद की क्षमता पांच गुना ज्यादा है. उन्होंने कहा की इससे बनारस की बुनकरी को गति मिलेगा. यह बनारस का पहला शो रुम है. जहां केवल मशीन ही नहीं मिलेगी बल्कि आसानी से मशीनों की मरम्मत और मशीनों के पार्ट्स भी उपलब्ध है.