राहुल गांधी के रेलवे लोको पायलट को लेकर दिए बयान पर वाराणसी रेल प्रबंधक की प्रतिक्रिया, कहा-7 घंटे से कम प्रति ट्रीप ले रहे काम...
हाल ही में राहुल गांधी द्वारा रेलवे के लोको पायलट पर लेकर एक बयान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रेल लोको पायलट की जिंदगी की रेल पटरी से उतर गई है, उनको ज्यादा समय तक काम करना पड़ता है उन्होने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पालयटों के साथ अपनी हालिया मुलाकात का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हाल ही में राहुल गांधी द्वारा रेलवे के लोको पायलट पर लेकर एक बयान जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि रेल लोको पायलट की जिंदगी की रेल पटरी से उतर गई है, उनको ज्यादा समय तक काम करना पड़ता है उन्होने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पालयटों के साथ अपनी हालिया मुलाकात का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है.
वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक बोले
इस संबंध में जब वाराणसी के मंडल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रेलवे के लोको पायलट का काम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और उनकी शारीरिक व मानसिक स्थिति सही रहे इसको लेकर रेलवे लगातार काम करता चला आ रहा है हम पायलट की सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हैं, और उनसे निर्धारित घंटे के अंदर ही काम लिया जाता है.
7 घंटे से कम प्रति ट्रीप
उन्होंने बताया कि हम प्रति लोको पायलट से 7 घंटे से कम प्रति ट्रीप काम ले रहे हैं, मटेरियल प्रबंधक ने बताया कि हमारे मंडल में सभी जगह रनिंग रूम की सुविधाएं हैं जहां पर लोको पायलट को सभी आरामदायक सुविधा मिलती है वहां पर उनका घर जैसा भोजन दिया जाता है इसके साथ ही उनको सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं,
इसके साथ ही विनीत कुमार ने बताया कि जब वह दूसरी बार अपनी ड्यूटी के लिए तैयार होते हैं तो 1 घंटे पूर्व उनको इसकी सूचना दे दी जाती है और ड्यूटी पर जाने से पहले उनका ब्रेथ इनेलाइजर मशीन से उनकी जांच कि जाती है जिससे अगर वह किसी भी प्रकार का कोई नशीली वस्तु का सेवन कीए हो तो उन्हें ड्यूटी पर ना भेजा जाए।
लोको पायलट ने बताया
वहीं जब इस संबंध में लोको पायलट से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि हमें रेलवे की तरफ से सारी सुख सुविधा दी जाती है हमारे लिए जगह-जगह रनिंग रूम बनाए गए हैं और जहां ड्यूटी खत्म करते हैं वहां हमें गाड़ी रिसीव करने आती है इसके बाद हम रनिंग रूम जाते हैं जहां पर हमारे सोने के लिए एसी कमरा खाने के लिए घर जैसा भोजन और योगा करने के लिए एक अलग रूम इसके साथ ही हम लोगों को जिम की सुविधा भी उपलब्ध रहती है।