युवक ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मैं IAS की परीक्षा पास नहीं कर पाया...
मामा के घर रहकर IAS परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा की IAS की परीक्षा पास नहीं कर पाया मुझे माफ कर दीजिएगा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। मामा के साथ काकरमत्ता रेलवे कॉलोनी में रहकर IAS के परीक्षा की तैयारी कर रहे 26 वर्षीय युवक ने रविवार को पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ निवासी अमर बहादुर किसान है. उनका बेटा विकास यादव अपने मामा राकेश यादव (बरेकाकर्मी) के साथ ककरमत्ता स्थित रेलवे कॉलोनी आवास में रहता था. विकास आईएएस की तैयारी कर रहा था. मामा राकेश यादव के मुताबिक वह रविवार सुबह 10:45 बजे उसके कमरे में गए तो वह पंखे के सहारे फंदा बनाकर झूल रहा था. आनन फानन में विकास को उतारकर बीएलडब्ल्यू के सेंट्रल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.