नशे के सौदागरों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का चला हंटर, उड़ीसा से 1.22 करोड़ का गांजा लेकर कानपुर जा रहा तस्कर गिरफ्तार...
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का नशे के सौदागरों पर लगातार हंटर चल रहा है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस का नशे के सौदागरों पर लगातार हंटर चल रहा है. उड़ीसा से गांजा लेकर कानपुर सप्लाई देने जा रहे एक ट्रक से मिर्जामुराद पुलिस ने 2 कुंतल 44 किलो 880 ग्राम गाँजा बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक ड्राइव मवइया माफी(अचलगंज) उन्नाव निवासी पंकज शुक्ला को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में की.
केबिन व डाला के बीच छिपाया था गांजा
डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य ने बताया कि मिर्जामुराद एसओ आनंद चौरसिया की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह सफलता हासिल की है. बरामद गांजे की इंटरनेशनल मार्केट में अनुमानित कीमत 1 करोड़ 22 लाख रुपये है. बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस टीम खजुरी चौकी के पास बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरु की. जिसके बाद एक ट्रक वाराणसी शहर की तरफ से आती दिखाई दी. पुलिस ने रोककर चेक किया गया तो वाहन से गाँजा बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर पंकज शुक्ला ने बताया कि गांजे को छुपाने के लिए इस ट्रक के मालिक छत्तीसगढ़ निवासी मणिशंकर बनिक ने केबिन व डाला के बीच में प्लेट लगाकर लगभग 1.5 फीट चौड़ा डाले के फर्श में केबिन के उंचाई तक एक बॉक्स बनवाया हुआ है. जिसमें गिरफ्तार पंकज और ट्रक मालिक द्वारा उड़ीसा से एक व्यापारी से कम कीमत में गांजा खरीद कर पुलिस से बचने के लिए उस बॉक्स में डालकर कानपुर के गांजा व्यापारियों को बेचने के लिए जा रहा था. डीसीपी गोमती जोन ने मिर्जामुराद पुलिस टीम को ₹ 25 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है. बता दें, इसके पहले भी 14 फरवरी को मिर्जामुराद और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. संयुक्त टीम ने इंडिगो और ट्रक से 403 किलो गांजा बरामद कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया था.