वीडीए ने सुधा सर्जिकल हॉस्पिटल की पहली मंजिल की सील, हो रहा था अवैध निर्माण...
नोटिस के बाबजूद अवैध निर्माण करने पर वीडीए ने सुधा सर्जिकल हॉस्पिटल के एक हिस्से को मंगलवार को सील कर दिया साथ ही सील क्षेत्र देख रहे की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नोटिस के बाबजूद अवैध निर्माण करने पर वीडीए ने सुधा सर्जिकल हॉस्पिटल के एक हिस्से को मंगलवार को सील कर दिया साथ ही सील क्षेत्र देख रहे की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी है. पिछले दिनों वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने निरीक्षण के दौरान अवैध निर्माण पकड़ा था.
सिकरौल क्षेत्र के टैगोर टाउन स्थित सुधा सर्जिकल हॉस्पिटल की पहली मंजिल सील की गई है. बिना मानचित्र स्वीकृत हुए ही निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ. केके सिंह को इस संबंध में नोटिस दी गई थी. लेकिन नियमों की अवहेलना करते हुए अवैध निर्माण जारी रखा गया. बिना मानचित्र स्वीकृत कराये अस्पताल प्रबंधन ने लगभग 13 गुणे 60 फीट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण
कराया था. इसकी सूचना पर पहुंची वीडीए की प्रवर्तन दल पहुंची. वहां निर्माण कार्य में लगे श्रमिक भाग गए. पूछताछ के बाद वीडीए ने सील करने की कार्रवाई की.