अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने कूड़ा कलेक्शन करने वाले युवक को रौंदा, गंभीर हालत में चल रहा इलाज...
गुरुवार सुबह अनियंत्रित एक चार पहिया वाहन ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी वेस्ट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आदमपुर के कोनिया क्षेत्र में गुरुवार सुबह अनियंत्रित एक चार पहिया वाहन ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी वेस्ट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े और कर्मचारी को गाड़ी के पहिए के नीचे से निकाला और अस्पताल भिजवाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को सीज कर दिया है.
बताया जा रहा है की सरैया निवासी लियाकत अली डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य करता है. रोज की भांति वह गुरुवार को भी कोनिया वार्ड क्षेत्र में कूड़ा उठाने पहुंचा ही था की अचानक अनियंत्रित मारुति सुजुकी एक्सयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दिया. लियाकत अली को इलाज के लिए जिला मंडलीय चिकित्सालय भिजवाया लेकिन स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं आदमपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर गाड़ी को सीज करते हुए चालक बिट्टू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है.