बंगाली टोला एक मकान में मिला पिता-पुत्र और मासूम भांजे का शव, पुलिस को मौके से बरामद हुआ सलफास...
बंद मकान में पिता-पुत्र और मासूम भांजे का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. घटना दशाश्वमेध के बंगाली टोला का है. पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के खालिस पूरा बंगाली टोला में एक मकान में एक ही परिवार के तीन लोगों का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचे डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि बंगाली टोला में लाल जी साहनी का मकान है। जिसमे गाजीपुर सैदपुर निवासी जनार्दन तिवारी अपने दो बेटे और एक भांजे के साथ रहते हैं। डीसीपी ने बताया कि जनार्दन चाय बेचने का काम करते थे उनके साथ उनका बेटा बेटा अश्विनी तिवारी (27 वर्ष) और भांजा दीपू पाण्डेय (8 वर्ष) भी उसी चाय की दुकान पर काम करते थे और छोटा बेटा पढ़ता था।
बुधवार की रात छोटा बेटा कहीं से आया तो दरवाजा बंद था जिसके कारण वह पड़ोसी के यहां सो गया। गुरुवार की सुबह उठा तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो बच्चे ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी। मकान मालिक ने खिड़की तोड़कर देखा तो दंग रह गया। उसने देखा कि अंदर जनार्दन और उनके बड़े बेटे और भांजे का शव पड़ा हुआ है।
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। डीसीपी ने बताया कि अंदर जाकर देखा गया तो तीनों के शव के पास खाने की थाली पड़ी हुई थी और कुछ विषाक्त पदार्थ के कण भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया मौत विषाक्त पदार्थ खाने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।