अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को मारा धक्का, दो का चल रहा इलाज...
अनियंत्रित चार पहिया वाहन ने मंगलवार सुबह सड़क किनारे खड़े लोगों को धक्का मार दिया, जिसमें दो लोगों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। भेलूपुर के संकुल धारा पोखरे के पास पावर हाउस के सामने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सड़क पर खड़े लोगों को धक्का दिया. जिसमें दो लोग गंभीर है और करीब तीन से चार लोगों को मामूली चोट आने से प्रारंभिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर भेलूपुर पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से दो घायलों को अस्पताल भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अपनी फोर्ड इकोस्पोर्ट गाड़ी से अहरौरा सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉ आशीष श्रीवास्तव अपने घर बालाजी नगर कॉलोनी सामनेघाट जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जिसकी वजह से वह अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े चाय-पान कर रहे लोगो को धक्का मारते हुए लाल जी ढाबा में जोरदार टक्कर दे मारी. घटना में लालजी यादव व दयालु यादव मूल निवासी ग्राम महेवा थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. घायलों के परिजन को भी पुलिस ने सूचना दे दिया है. प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया की आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर पर होगी.